वार्ड 63 की पार्षद प्रत्याशी आसिफा परवीन के कार्यलय का उद्घाटन
सहारनपुर-वार्ड 63 की पार्षद प्रत्याशी आसिफा परवीन वालिदा महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस आरिश सिद्दीकी ने आज महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा जी और महापौर प्रत्याशी प्रदीप वर्मा जी से एव आज़म नेता जिन से कार्यलय का उद्घाटन कराया
वार्ड के लोगो ने पुर ज़ोर तरीके से आसिफा परवीन वालिदा आरिश सिद्दीकी को पुरज़ोर समर्थन देने का काम किया वार्ड में एक तरफ ही लहर नज़र आ रही है जैसे कि आप सभी को पता आरिश सिद्दीकी नोजवान है और हमेशा से गरीब मज़लूमों की लड़ाई लड़ते है इन सब चीज़ों की देखते हुए आरिश सिद्दीकी को वार्ड की जनता पिरज़ोर समर्थन देने का काम कर रही है बेदाग छवि ओर हमेशा मज़लूमों की आवाज़ उठते ही आरिश सिद्दीकी क्यो पड़ते हो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में आने वाली 4 मई को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर आसिफा परवीन को भारी मतों से विजय बनाने का काम करे इस दौरान प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी जी युवा प्रदेश सचिव गौरव वर्मा जी छात्र नेता पराग पवार जी अक्षय चौधरी जी फैज़ान उर्फ मामू ऐजाज़ आतिफ साकिब मोइन युवा नेता निशात अली फ़ैज़ शनि शोबि शराफत वसीम सगीर साहब आदि साथी उपस्थित रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ