Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा ने कागज और प्रचार के माध्यम से ही विकास का ढिंढोरा पीटा-विधायक आशु मलिक

भाजपा ने कागज और प्रचार के माध्यम से ही विकास का ढिंढोरा पीटा-विधायक आशु मलिक

सहारनपुर-सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा नगर विकास के लिए एकजुटता के साथ जनता को भ्रमित करने वाले राजनीतिक दलों को नकार कर नया परिवर्तन करना होगा जिससे  इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके।

विधायक आशु मलिक सड़क दूधली और रसूलपुर नगली मैं आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। विधायक आशु मलिक ने कहा कि हमें धर्म जाति के नाम पर बांटने वाली तथा मौकापरस्त की राजनीति करने वाली पार्टियों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा ने नगर निगम पर अपना कब्जा जमाए रखा लेकिन कागज और प्रचार के माध्यम से ही विकास का ढिंढोरा पीटा जबकि वास्तविकता सभी के सामने हैं 20 सड़कें बदहाल स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है इसलिए हमें नया परिवर्तन करना होगा और समाजवादी पार्टी को निगम की बागडोर सौंपनी होगी। विधायक उमर अली खान और विधायक मसूद अख्तर संजय गर्ग रालोद जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम पूर्व जिला अध्यक्ष सपा मजहर हसन मुखिया ने मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक को जनता से समर्थन देने का आह्वान किया। इस दौरान वार्ड 59 के पार्षद प्रत्याशी जावेद अंसारी के कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया इसके अलावा ग्राम देवली में विधायक आशु मलिक प्रत्याशी नूर मलिक समय सपा नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई।चुनावी सभा को सम्बोधित कर  जिला अध्यक्ष वाहिद हसन. विधायक आशु मलिक उमर अली खान पुर्व विधायक मसूद अख्तर पूर्व मंत्री माघेराम कश्यप.पुर्व मंत्री सरफराज खान .पुर्व मंत्री मजाहिर राणा .पुर्व विधायक मनोज चौधरी.पुर्व मंत्री लियाकत एडवोकेट.भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता मंसूर अंसारी. मोहम्मद हुसैन जिलानी अमरीश चौटाला ने संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील कीइस दौरान मेयर प्रत्याशी नूर मलिक बिलाल सहारनपुर उस्मान मुखिया फैयाज मलिक एडवोकेट इंतिखाब आजाद. पूर्ण महानगर अध्यक्ष  फैसला सलमानी मलिक.इसरार प्रमुख .इरशाद सलमानी.नवीन कश्यप  रहीस मलिक.नौसाद मलिक.वसीम नेता.मेहताब मलिक.बाबू सलमानी.आरिफ मलिक.सहजाद.सलमान मुखिया.साबीर .मेहमूद.मोहसिन मलिक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व में हुआ मजबूत - अरुण गुप्ता