Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफतार

 थाना जनकपुरी पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफतार

सहारनपुर-थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने आज एक चैकिंग के दौरान तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफतार,जिनके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब,देशी तमंचे एवम कारतूस किया बरामद।

जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार,सब इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान जहां एक कुख्यात बदमाश शादाब पुत्र अमीर निवासी माहीपुरा चौक को एक देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ किया गिरफतार,तो वहीं दो शराब माफियाओं मोहम्मद आसिफ पुत्र महमूद निवासी तकिया खनआलमपुरा  एवम अनील पुत्र सोढल निवासी सुक्खु पुरा बेरी बाग को 6 बोतल अंग्रेजी शराब आफिसर च्वाईस चंडीगढ़ मार्का व 21 पव्वे अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि सनुज यादव की पुलिस टीम ने यह सब कार्रवाई नगर निकाय चुनाव को देखते हुए की,ताकि किसी भी प्रकार की कोई गडबडी ना हो।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनएसए समिति के सदस्य पूर्व ले. अजय कुमार सिंह ने स्वीकारी तेजस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की सलामी