Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्य श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

सत्य श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं ने किया क्षेत्र का नाम रोशन 

यूपी बोर्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित हुआ। जिसमें विद्यालय सत्य श्री कृष्ण इंटर कॉलेज गागलहेड़ी के छात्र जिले में चौथे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में अर्पित ने 92.60 प्रतिशत व तनु सैनी ने भी 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। हाई स्कूल में इरा गुप्ता ने 91.50 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान व रमशा आरिफ 89.80 प्रतिशत अंक हासिल कर  व विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया व दोनों छात्राएं हाई स्कूल की परीक्षा में क्षेत्र के सभी विद्यालयों में अव्वल रही हैं।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सत्यवती यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या जी ने इस खुशी के मौके पर छात्रों का उत्साहवर्धन किया व कहा कि विद्यालय पूर्व में भी इस तरह की उपलब्धियां हमेशा हासिल करता रहा है और आगे भी इससे भी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए विद्यालय अपना हर भरसक प्रयास करेगा। छात्रों का उज्जवल भविष्य ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण श्री सूरजपाल शर्मा, गौरव मित्तल, शताक्षी यादव, कुलबीर सिंह, अहसान अली , सुशांत सहगल, रविश यादव,अभिषेक धीमान, दीपक सैनी, रूबी सैनी , रोहन यादव सदाकत खान ,अश्वनी भारद्वाज व परिचित त्यागी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी क्या हुआ आयोजन