यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर सफल प्रतिभागी बच्चे खुशी से उछल पड़े, तो वहीं असफल प्रतिभागी बच्चे निराश हो गए, जिसमें इंटर मीडिएट में जनपद के एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज गंगोह के छात्र आर्यन कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप किया, जबकि हाई स्कूल मंे महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज की छात्रा श्रुति गुप्ता व श्री अजित एसएसवीएम इंटर कॉलेज अम्बेहटा पीर के छात्र अनन्त सैनी व श्री भारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज रादौर की शीतल देवी ने संयुक्त रूप से 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया।
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा परिणाम लगभग डेढ़ बजे घोषित किया गया। हालांकि बच्चे विगत् दिवस से परीक्षा परिणाम को लेकर अति उत्सुक दिखायी दे रहे थे और परीक्षा परिणाम से पूर्व बच्चांे ने मंदिर आदि में पूजा कर अपने सफल परीक्षा परिणाम की भगवान से प्रार्थना की और दोपहर बाद जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, तो सभी बच्चे खुशी से उछल पड़े। विभिन्न विद्यालयों में बच्चे खुशी से फूले नहीं समायें। इस बार भी बालिकाओं ने ही परीक्षा परिणाम में बाजी मारी। इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाम में जनपद के कस्बा गंगोह के एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र आर्यन कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के टॉप किया, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबा लाल दास रोड के छात्र सूरज ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज गंगोह के वासुदेव सैनी ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसएसकेआईसी गागलहेड़ी सहारनपुर के अर्पित कुमार व इसी कॉलेज के तन्नु सैनी ने 92.60 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया। इंटर कॉलेज भलस्वा ईस्सोपुर सहारनपुर के रौनक शर्मा ने 92.20 प्रतिशत व केएल जनता इंटर कॉलेज देवबंद के महेश कुमार ने 92.20 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवा स्थान पाया। जबकि एसजेएसवीएम इंटर कॉलेज गंगोह के निशान्त शर्मा 91.60 ने छठा स्थान प्राप्त किया। बीजेआईसी बिलासपुर तातरपुर कल्लन सहारनपुर के विवेक सिंह पंवार ने 91.40 अंक हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा गर्वनमेंट इंटर कॉलेज के मौ.उमर, एएचपी इंटर कॉलेज छुटमलपुर की प्रियवंदा शर्मा, नव जनोदय सुल्तानपुर चिलकाना की सृष्टि त्यागी ने संयुक्त रूप से 91.20 अंक हासिल कर आठवां स्थान पाया। श्रीरामकृष्णा योगाश्रम आईसी देवबंद की शिखा व एसडी शांति देवी इंटर कॉलेज नकुड़ की मनप्रीत कौर ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में नौंवा स्थान प्राप्त किया। श्रीराम कृष्णा योगाश्रम इंटर कॉलेज देवबंद की पॉयल, जनता इंटर कॉलेज नागल सहारनपुर के अभिनव कुमार, एसडी शांति देवी इंटर कॉलेज नकुड़ की खुशी, पीजे पॉयस इंटर कॉलेज गागलहेडी की कोमल देवी ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद में दसवां स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा हाई स्कूल में महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज नवीन नगर की छात्रा श्रुति गुप्ता व श्री अजित एसएसवीएम इंटर कॉलेज अम्बेहटापीर सहारनपुर के अनंत सैनी व श्री भारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज रादौर की शीतल देवी ने संयुक्त रूप से 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। श्री अजित एसएसवीएम इंटर कॉलेज अम्बेहटा पीर सहारनपुर के हर्ष चौधरी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसपीएम एसवीएम इंटर कॉलेज बाबा लालदास रोड सहारनपुर के सोम्या सैनी ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुरू नानक इंटर कॉलेज अम्बाला रोड सहारनपुर के हिमांशु बरसवाल ने 93.83 अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया। डीएवी इंटर कॉलेज टाबर नकुड़ के उज्जवल सैनी ने 93.50 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवा स्थान प्राप्त किया। जीके इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान के प्रतीक सिंह ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर छठा स्थान प्राप्त किया। परी शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया। जीके इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान की छवि राणा, दिव्यांशी ने 92.83 प्रतिशत अंक हासिल कर आठवां स्थान प्राप्त किया। आयशा प्रवीन ने 92.33 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवा व सोनिया कर्णवाल ने 92.17 प्रतिशत अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया।
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ