Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ असलम को उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार यूनियन ने किया सम्मानित

डॉ असलम को उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार यूनियन ने  किया सम्मानित

नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के प्रिंसिपल डॉ असलम को उत्तर प्रदेश ग्रामीण  पत्रकार यूनियन (पंजीकृत) ने कोर्ट रोड स्थित दैनिक " दून दर्पण" के कार्यालय में आयोजित एक ईद मिलन  समारोह के अवसर पर शॉल उड़ाकर एवम मोमेंटो देकर सभी धर्मो के विद्वानों के मध्य माला अर्पण कर सम्मानित किया।

डॉक्टर असलम ने बताया कि कुरान में आदि ग्रंथों का सुस्पष्ट जिक्र किया गया है करून ए अवला में जो "सहीफा ए अव्वल" जिन किताबो का जिक्र किया गया है हमारे सनातन धर्मी उन्हें वेदों के नाम से जानते है और जो गज़वा ए हिंद का शब्द इस्लाम में रसूल्लाल्ह सल्लाल ला हो वालैही वसल्लम के समय से बोला जाता है उसका मतलब मेरी समझ के मुताबिक भारतीय वैदिक एवम कुरान का  सूत्र  "वासुदेवा -कुटुकंबकेम" को अब पूरा विश्व अपना लेगा यही बात कुरान के सारांश में आती है की "ये सारी दुनिया है कुनबा खुदा का" जब सारी दुनिया भारत का ये वैदिक फॉर्मूला अपना लेगा तो कोई मुस्लिम किसी यहूदी से नही कोई ईसाई किसी मुस्लिम या यहूदी से नही लड़ेगा सब आदम की औलाद बन कर प्रेम पूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे और इसकी कल्पना स्वामी विवेकानंद ने 1893 में की थी और इससे पूर्व मुहम्मद साहिब ने अपने जीवन काल में की थी उन्होंने भविष्य वाणी को अपने शब्दो में पिरोकर कहा था कि मुझे हिंद से खुशबू आ रही है और आज हमारी आंखे देख रही है की भारत विश्व गुरु बनता दिखाई दे रहा है हमे संयम और प्रेम के साथ समाज में रहना होगा, और राष्ट्र प्रेम के साथ ईश्वर की महिमा और गुणगान करना होगा यही ईश्वर को ये महान कार्य पसंद आएगा हम सब मिलजुल कर रहे तभी हम आध्यात्मिक बन सकते है, गरुए या हरे पीले कपड़ो से ईश्वर खुश नही होता वो जब खुश होता है जब सभी लोग हृदय की गहराइयों से ईद मिलन या दिवाली मिलन करेंगे और हर मुस्लिम को हर हिंदू, सिख, ईसाई और पारसी से अपने सगे भाई जैसी मुहब्बत होगी।सभा की अध्यक्षता श्री चिरंजी लाल पंत ने की एवम उनकी अध्यक्षता में विद्वानों और पत्रकारों ने अपने विचार रखे, प्रमुख समाज सेवी श्री भारत भूषण और बैंक चेयरमैन श्री आजाद अंसारी ने डॉक्टर असलम की विश्व स्तरीय सेवाओं की सराहना की और सभी अगुंतको ने ताली बजाकर डॉक्टर असलम का आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना