Ticker

6/recent/ticker-posts

जनता नगर विकास के लिए परिवर्तन करें-विधायक आशु मलिक

जनता नगर विकास के लिए परिवर्तन करें-विधायक आशु मलिक

सहारनपुर-सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि भाजपा के 5 वर्ष का कार्यकाल जनता भली-भांति देख चुकी है अब परिवर्तन का समय आ गया है नगर के विकास कराने को निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी ही सक्षम में एक बार उन्हें भी मौका देने का जनता काम करें।

विधायक आशु मलिक ग्राम चकहरेटी के चौक पर आयोजित चुनावी सभा में बोल रहे थे। विधायक आशु मलिक ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में भाजपा ने नगर निगम को केवल अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रयोग किया और विकास के नाम पर टूटी-फूटी सड़कें जगह-जगह जलभराव सहित अन्य जन समस्याएं पैदा करने का काम किया इनकी गलतियों खामियाजा नगर के व्यापारियों आम जनता को भुगतना पड़ा यहां तक कि गरीब रिक्शा चालक भी इनकी गलतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं क्योंकि बदहाल सड़कों पर वह लोग रोटी तक में नहीं कमा पा रहे हैं ऐसे जनता नगर विकास के लिए परिवर्तन करें जिससे कि विनाश करने वाले लोगों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता के पास वोट का अधिकार है कि वह हर किसी को सबक सिखा सकती है इसलिए उनकी जनता से अपील है कि वह एक बार समाजवादी पार्टी को भी जन सेवा करने का मौका दें।सपा व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संजय गर्ग ने कहा कि चुनाव में कुछ लोग केवल अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए मैदान में आते हैं और बड़े बड़े लंबे चौड़े बादे देकर जनता को गुमराह करते हैं जिस कारण जाति धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियां इसका लाभ लेकर जीत जाती है हमें केवल नगर विकास के मुद्दे पर ही अपने वोट का प्रयोग करना होगा जिससे की मूलभूत सुविधा बिजली पानी सड़क आम व्यक्ति को सुलभता से मिल सके। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि वह केवल जन विश्वास के बल पर ही चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने पूर्ण विश्वास है कि जनता का उन्हें निश्चित रूप से समर्थन मिलेगा। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी नूर मलिक को विजई बनाने का आह्वान किया कार्यक्रम संयोजक वार्ड 13 से पार्षद पद के उम्मीदवार संदीप ने सभी का आभार जताया।इस अवसर पर हाजी तौसीफ पूर्व महानगर के फैसल सलमानी हाजी दिलशाद लाडू हसीन कुरैशी सिद्धार्थ यादव, सोनू त्यागी, राहुल शर्मा, राकेश यादव, अमित यादव, नौशाद, नासिर ताराचंद, प्रशांत, अरुण, आकाश, श्याम सिंह, सरफराज, जीशान, तज्जा , शालू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा मोहल्ला खनालमपुरा में वार्ड 28 से गठबंधन प्रत्याशी आसिफ अंसारी के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया ।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना