बसपा के वरिष्ट नेताओ ने रिबन काटकर किया वार्ड नौ के कार्यालय का उद्घाटन
सहारनपुर-उत्तर प्रदेश के अंदर चल रहे नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने चुनाव प्रचार में तेजी करते हुए वार्ड आठ से प्रत्याशी के कार्यालय का प्रदेश संयोजक इमरान मसूद, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, जोन कॉर्डिनेटर राजकुमार दास, विधानसभा प्रभारी अजब सिंह व विवेककांत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर विचार रखते हुए प्रदेश संयोजक इमरान मसूद ने कहा कि इमरान के हाथी पर सवार होने से विरोधियों में खलबली मची हुई जिस कारण सभी विपक्षी दल बौखला गए है। उन्होंने कहा कि बसपा में आने से खुद इमरान में भी अधिक ऊर्जा का संचार हुआ है और मेयर के चुनाव में बसपा का झंडा लहराकर बहन कु० मायावती के हाथो को मजबूत करने की बात कही तथा बसपा छोड़कर जाने वाले नेताओं को आइना दिखाते हुए एक मेयर का नाम लिए बगैर ही कहा कि पर्ची लगाकर मिलने वाले से बेहतर बसपा के नेता है जो हर समय आपके बीच रहते है। प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने मेयर प्रत्याशी श्रीमती खदीजा मसूद व पार्टी प्रत्याशी चंद्रपाल को भारी वोट से जिताने की अपील करते हुए वर्तमान की सरकार में दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारो को खत्म करने का आरोप लगाया। कार्यक्रम का संचालक जोन कॉर्डिनेटर राजकुमार दास व अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी अजब सिंह ने की। इस दौरान चेयरमैन विवेककांत सिंह, प्रत्याशी चंद्रपाल, प्रदेश सचिव राजेश गौतम, भानु प्रताप, नरेंद्र, बीरसिंह, डॉ० प्रभु दयाल, लेखराज गौतम, पहल सिंह प्रधान, सुनील व अंकुरसमेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम

0 टिप्पणियाँ