भाजपा प्रत्याक्षी डा अजय सिंह को गुरूद्वारा रोड जनसम्पर्क मे मिला अपार समर्थन
सहारनपूर-भाजपा महापौर उम्मीदवार डा अजय सिंह ने देर शाम गुरूद्वारा रोड पर जनसम्पर्क किया।जहा पर स्थानीय लोगो का उनके प्रति विशेष स्नेह व उत्साह उनकी जीत की सम्भावना को और बल दे गया।
इस बीच डा अजय सिंह आशीर्वाद लेने सिद्धपीठ श्री आशुतोष शिव मंदिर पहुचे जहाँ मंदिर पीठाधीश्वर महाराज देशमुख वशिष्ठ ने डा अजय सिंह से विजय हेतु विशेष पूजा अर्चना करवायी और जीत के लिए उन्हे अपने आशीर्वाद से नवाजा ।मंदिर परिसर मे भागवत सेवा समिति के सेवादारो ने डा अजय सिह का माल्यार्पण कर स्वागत किया चुनावों मे अपने पूरा योगदान देने का आश्वासन दिया ।महाराज देशमुख वशिष्ठ ने अपने आशीष वचनों मे कहा सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने वालो की सदैव जीत ही होती है और डा अजय सिंह से आशा से कि जीत बाद वो समाज के अंतिम पायदान खडे व्यक्ति का विशेष महत्व जरूर दे तभी राम राज्य की कल्पना को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।आशीर्वाद और अभिनंदन से अभिभूत डा अजय सिंह ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद और कहा कि उनकी जीत सहारनपुर के हर नागरिक की जीत होगी और वह सहारनपुर की बुनियादी जरूरतें पूरी करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगे ।डा अजय सिंह ने कहा अगर उन्हे महापौर के रूप मे सहारनपुर की जनता का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो ऐसी व्यवस्था बनायेंगे जहा हर आमजन से उनसे सीधा संवाद कर सकेगा और वह लोगो के भावना के अनुरूप काम करेगे जिससे सहारनपुर वासियों को अपनापन एहसास होता रहेगा वही जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र मे जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया गया हर कोई उनसे मिलने व उनके साथ सेल्फी लेने को व उन्हे अपने घर बुलाने की होड़ लगी रही ।गुरुद्वारा रोड पर मंडल उपाध्यक्ष राधव सेठ के निवास पर आयोजित सभा मे भी काफी संख्या उपस्थित लोगो ने डा अजय सिंह को भारी मतों से जितने का संकल्प लिया।इस दौरान व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य दिनेश सेठी ,पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा नगर विधायक राजीव गुम्बर के सुपुत्र संराश गुम्बर,भाजपा सह संयोजक मीडिया पंकज बजाज पार्षद उम्मीदवार स राजेन्द्र कोहली,प्रवीन दुग्गल,पुरषोत्तम गई,विनोद खुराना,हिमांशु सैनी,राधव सेठ, सोनू धनप्रकाश,रौनक दुग्गल ,अशोक यादव सुरेश वर्मा आदि समेत काफी लोग उपस्थित मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पंकज बजाज (भाजपा सह संयोजक मीडिया) ने किया ।
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू

0 टिप्पणियाँ