Ticker

6/recent/ticker-posts

सुशील कुमार शांति को कतर में लॉन्ग सर्विस अवार्ड मिलने पर कस्बे में खुशी की लहर

सुशील कुमार शांति को कतर में लॉन्ग सर्विस अवार्ड मिलने पर कस्बे में खुशी की लहर

नागल-कस्बे में उस समय खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब कस्बा निवासी सुशील कुमार शांति को कतर की सरकार द्वारा लॉन्ग सर्विस अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अवार्ड लेकर कस्बे में पहुंचे एनआरआई सुशील कुमार शांति का कस्बा नागल में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।


मीडिया से बातचीत करते हुए श्री सुशील कुमार शांति ने बताया कि वह पिछले दो दशक से भी अधिक समय से कतर पेट्रोलियम में बतौर लीड इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और उनकी कार्य के प्रति लगन और मेहनत को देखते हुए उन्हें कतर सरकार के पेट्रोलियम मंत्री जनाब अल कबी द्वारा लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है जो उनके और क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगामी दिनों में जल्द ही क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी लगन और मेहनत की बदौलत ही आज छोटे से गांव से निकलकर विदेश में सेवा दे रहे है जिसका परिणाम आप सबके सामने है। उन्होंने खासतौर से छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त कर उच्च मुकाम हासिल करने का संदेश दिया तथा उक्त अवॉर्ड को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर व अपने माता पिता को समर्पित करते हुए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। गौरबतल है कि इससे पूर्व भी श्री शांति को कतर पेट्रोलियम (एनर्जी) द्वारा 2002 में भी उनके बेहतर प्रदर्शन तथा काबिलियत को ध्यान में रखते हुए बेस्ट इंजीनियर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जानकारी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिजेंद्र चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी, थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार, इंजी० तरुण कुमार शांति, प्रवीण शांति, डॉ० पृथ्वी सिंह, चंद्रपाल सिंह, रजनीश नौसरान, बिजेंद्र मलिक, पत्रकार मनसब अली परवेज, सुनील चौधरी, ओमप्रकाश जैन, अजय अग्रवाल, अशोक रोहिला, गुलफाम अली, शाहनवाज मलिक, हेमंत अरोड़ा आदि पत्रकारों समेत डॉ० सोनू कुमार सिंह, बुल्ला शाह, राजकरण प्रधान, बिरमपाल प्रधान, रामपाल प्रधान व लेखराम प्रधान समेत आदि ने भी हर्ष व्यक्त किया है।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना