दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश
नागल- वरिष्ट पुलिस अधीक्षक व एसपी देहात के निर्देशानुसार जनपदभर में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण सिंह के पर्यवेक्षण व थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार थाना नागल के 2020 के एक मामले में वारंटी चल रहे अमित कुमार पुत्र देशराज गांव खटोली थाना नागल जिला सहारनपुर व ओमपाल पुत्र खिलाराम निवासी ग्राम इशाकपुर थाना नागल जिला सहारनपुर को उनके मकानों से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, एसआई अशोक मिश्रा, एसआई अश्वनी शर्मा, रोबिन सिंह व अनुज कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट-एसडी गौतम
0 टिप्पणियाँ