Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने अपने समर्थको का तूफानी जनसम्पर्क

निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने अपने समर्थको का तूफानी जनसम्पर्क

बेहट- निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने अपने समर्थको के साथ कस्बे के कई वार्डो का तूफानी जनसम्पर्क कर अपने पक्ष मे वोट मांगे।इस मौक़े पर उन्होंने विकास व भाईचारे के लिए मतदाताओं से उन्हे वोट देने की अपील की है।

नगर पंचायत के अध्यक्ष पद  व 13 वार्डो के चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मिया तेज हो गई है शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने कस्बे के कई वार्डों में तूफानी दौरा करअपने पक्ष में वोट मांगे वहीं लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुर्रहमान उर्फ़ शालू को जीत का आश्वासन देते हुए उनके सिर पर हाथ रख कर उनके सिर पर हाथ रखकर दुआओ से नवाजा गया। उन्होंने कहा पिछली मर्तबा जब भी चुनाव में आए थे जो जनता के वायदे किए थे उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और कस्बे में विकास की गंगा बहाने का काम किया है उन्होंने कहा रुके हुए कार्य आगे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने जनता द्वारा मिल रहा अपार समर्थन से जनता का धन्यवाद अदा करते हुए उन्होंने कहा विकास की गंगा नहीं रुकने दी जाएगी आगे भी विकास ही  विकास कराकर कस्बे को चमन बनाने का काम  करेंगे। उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान बसपा के बेहट विधानसभा अध्यक्ष बब्लू कुमार एडवोकेट, नगर अध्यक्ष राजकुमार,पूर्व सभासद आरिफ मंसूर,  हाफिजुरहमान,अल्लाह दिया, मुराद अली,फजलूरहमान कुरैशी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किसानों को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी क्या हुआ आयोजन