Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संत निर्मल दास जी के साथ राहुल भारती ने अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, संत निर्मल दास जी के साथ राहुल भारती ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सहारनपुर.- अभी हाल ही में बीमारी के चलते संसार से विदा हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, ऑल इंडिया साधु संप्रदाय सोसाइटी के चेयरमैन संत निर्मल दास जी महाराज व गुरु रविदास मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति के चेयरमैन राहुल भारती ने उनके आवास पर पहुंचकर श्री बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गांव बादल मुक्तसर साहिब पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्री बादल एक बेहद कुशल नेतृत्व के धनी थे जिनके निधन से उन्हें भारी क्षति हुई है और जिसकी भरपाई होना नामुमकिन है। ऑल इंडिया साधु संप्रदाय सोसायटी के चेयरमैन संत श्री निर्मल दास जी महाराज ने कहा कि श्री बादल एक बेहद मिलनसार व्यक्ति तथा साफ छवि के नेता रहे है और उनका संसार से यूं छोड़कर चले जाना काफी दुखदाई है। गुरु रविदास मंदिर मुक्ति आंदोलन समिति हर की पैड़ी के चेयरमैन राहुल भारती ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा वह जब भी श्री बादल से मिलते थे तो उन्हें अपनेपन का अहसास होता था लेकिन आज वो दुनियां में नहीं लेकिन उनकी यादें हमे जीवनभर याद रहेगी। इस दौरान उनके पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सभी अतिथियों का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एनएसए समिति के सदस्य पूर्व ले. अजय कुमार सिंह ने स्वीकारी तेजस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की सलामी