Ticker

6/recent/ticker-posts

तूफानी जनसंपर्क कर इमरान ने की बसपा को वोट देने की अपील

तूफानी जनसंपर्क कर इमरान ने की बसपा को वोट देने की अपील

सहारनपुर-प्रदेश के अंदर चल रहे नगर निकाय के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पूरे एक्सन मोड़ में आ गई है। गांव बिजोरा में आयोजित चुनाव जनसंपर्क अभियान के दौरान बहुजन समाज पार्टी मेयर प्रत्याशी खदीजा मसूद के जेठ इमरान मसूद ने तूफानी दौरा करते हुए पार्षद पद के उम्मीदवार एहतेशाम मेयर पद की उम्मीदवार खदीजा मसूद को चुनाव में भारी मतों से वोट देकर फिरका परस्त ताकतों को सबक सिखाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी मुंह की खाने वाले लोग इस बार बीजेपी से न लड़कर हम से लड़ रहे हैं। उन्होंने सभी से किसी के भी बहकावे में ना आकर बसपा समर्थित प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम विधानसभा प्रभारी अजब सिंह ने विचार रखते हुए दलित मुस्लिम समीकरण को समझाते हुए कहा कि सभी का हित बसपा में ही सुरक्षित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद व संचालन अमित पिंजौरा ने किया। इस दौरान प्रत्याशी अहतशाम अली, संजीव नौटियाल, सुनिश प्रधान, अली भाई, दानिश प्रधान, शाहबाज, मोनिश, मेहरबान, हारून, मानसिंह, सुनील, समद प्रधान, डॉ० आमिर, शेरसिंह, अमर सिंह, प्रवेश, रविंद्र जैन, मुद्दसिर राणा, मनोज आर्य, अर्जुन, भरत सिंह, साफेज, एहकाम, इमरान, बाबर नयागांव, अब्दुल रहमान, उबद रहमान, मेहमूद मलिक, कल्लू, नवाब, नाथीराम, गय्यूर व अफसर समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एसडी गौतम 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज  ने मनाया अपना 76 वां स्थापना दिवस