पटाखे छोड़ रही बुलेट मोटर साइकिल को किया सीज
सहारनपुर- महानगर में बुलेट मोटर साइकिल के साईलेंसर से पटाखे छोड़ कर सडकों पर स्टाइल मारने वाले शोहदो पर सहारनपुर पूलिस लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार निकाय चुनाव के मद्देनजर थाना प्रभारी कुतुबशेर सतीश कुमार क्षेत्र मे फुट पेटरोंलिगं व संदिग्धो की चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हे ढोली खाल में बुलेट मोटर साइकिल से पटाखे छोड़ते हुए एक शख्स दिखाई दिया जिसे पुलिस बल ने मौके से मोटर साईकिल समेत धर दबोचा वाहन स्वामी कैफ पुत्र इनाम निवासी ढोली खाल को थाना प्रभारी कुतुबशेर सतीश कुमार ने जमकर लताड़ लगाते हुए उपयुक्त बुलेट मोटर साईकिल यूपी-11 बी वी 2688 को सीज करते हुए 29000 का चालान कर दिया ।थाना प्रभारी कुतुबशेर सतीश कुमार ने कहा कानून व्यव्स्था से साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नही करने दिया जायेगा तथा ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
रिपोर्ट -अमित यादव मोनू
0 टिप्पणियाँ