Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वाधान में ' सदस्यता अभियान सप्ताह

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वाधान में ' सदस्यता अभियान सप्ताह

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के तत्वाधान में ' सदस्यता अभियान सप्ताह '  के अंतर्गत आज रजनीश चौहान शिक्षक नेता के नेतृत्व में  जैन इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान , गोचर कृषि  इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान , बाबा सिद्ध इंटर कॉलेज सोना अर्जुनपुर ,  एचआर इंटर कॉलेज गंगोह व हीरोज़ मेमोरियल इo कालेज गंगोह  के माध्यमिक विद्यालयों में संगठन की सदस्यता ग्रहण की।

सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा जी की नीतियों  मैं निष्ठा रखते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण की। शिक्षक नेता रजनीश चौहान ने कि कहाकि कुछ स्वार्थी शिक्षक नेताओं के कारण,  तथा सरकार की तानाशाही और शिक्षक विरोधी नीतियों की वजह से संगठन कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी को संगठित होकर के अपने अधिकारों के लिए तानाशाही सरकारों के विरुद्ध संघर्ष जारी रखना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार संघर्ष के बल पर प्राप्तकी गयी उपलब्धियों क़ो ये सरकार छीनना चाहती हे।  चौहान ने कहा, कि उत्तर प्रदेश  माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का नेतृत्व संगठन के शिक्षक नेता माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी जी के हाथों में है। उनके नेतृत्व में निश्चित रूप से संगठन मजबूत होगा और सरकार की इन नीतियों के विरोध में आंदोलन कर  शिक्षकों की अधिकारों की रक्षा करेगा। अभियान के दौरान ज्ञानेंद्र सिंह पुंडीर, राम नरेश शर्मा सोम प्रकाश शर्मा श्री शर्मा,  डाo के के वर्मा ,  सतीश बागला , केoपी o  सिँह संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर मंडल की कराटे टीम में चयन होने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत