हमारा मुख्य उद्देश्य नगर का विकास व पिछड़ेपन को दूर करना-विधायक आशु मलिक
सहारनपुर- सपा देहात विधायक आशु मलिक ने भाजपा बसपा पर निशाना साधते हुए कहा दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं जो एक दूसरे का अपरोक्ष रूप से चुनाव में सहयोग करते हैं ऐसे स्वार्थी दलों से सावधान होकर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करना होगा तभी नगर का विकास संभव है।
विधायक आशु मलिक वार्ड 11 मवीं कला में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नगर का विकास व पिछड़ेपन को दूर करना है और इन्हें मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में उतरे हैं उन्होंने कहा कि सपा विकास कार्य को सर्वोपरि मानकर कार्य करती है और यह सब समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता ने देखा और परखा भी है कि हमारी कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है लेकिन मौजूदा पार्टियां हमें धर्म जाति ऊंच-नीच के भेदभाव में उलझा कर कुर्सी कब जाना चाहती हैं लेकिन जनता पूरी तरह जागरूक होकर अपने वोट के अधिकार से ऐसे स्वार्थी पूर्ण पार्टियों को चोट देने का काम करें जिससे कि नगर का विकास हो सके । सभा में मौजूद सर्व समाज की भीड को देख गदगद हुए विधायक आशु मलिक ने कहा कि उनके बढ़ते कदमों को कोई रोक नहीं सकता और सभी लोग मिलकर कदम बढ़ाए तथा नूर हसन मलिक को विजयी बनाने का काम करें ताकि महानगर को विकसित किया जा सके। इनके अलावा पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व मंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, विनोद तेजियान, चौधरी अब्दुल गफूर ने सभा को संबोधित कर सपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान कियामेयर पद के प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में सेक्टर 22 खनालमपुरा, नूर बस्ती, हुसैन बस्ती, 62 फुटा रोड,अरबी मदरसा, इस्लामिया इंटर कॉलेज पर भी चुनाव सभा का आयोजन किया गया जिसमें सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन लियाकत अली, फरहाद आलम गाड़ा ने मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के समर्थन में वोट देने की अपील करते कहा कि नगर विकास के लिए समाजवादी पार्टी का जीतना होना जरूरी है।महानगर अध्यक्ष आजम शाह हाजी तौसीफ पूर्व महानगर फैसल सलमानी उस्मान मुखिया संदीप यादव मास्टर राजवीर यादव हसीन कुरेशी फुरकान त्यागी अमरीश चौटाला आज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ