Ticker

6/recent/ticker-posts

आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने 1250 किलो जैविक खाद निगम को किया भेंट

आईटीसी मिशन सुनहरा कल ने 1250 किलो जैविक खाद निगम को किया भेंट

सहारनपुर- शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए नगर निगम विभिन्न सरकारी उपवनों एवं सड़कों के बीच डिवाइडरों में रोपे गए पौधों में 17 पोषक तत्वों वाले जैविक खाद का प्रयोग करेगा। इन पोषक तत्वों वाला ऐसा 1250 किलो जैविक खाद आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध उमंग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नगर निगम को भेंट किया। 

नगर निगम महानगर के प्रदूषण को कम करने के लिए शहर में हरियाली बढ़ायेगा। इसके लिए शहर के विभिन्न पार्को में निगम द्वारा गत वर्षो में रोपे गए पौधों, विभिन्न सरकारी उपवन व उद्यानों के अलावा सड़कों पर डिवाइडरों में लगाये गए पौधों में पोषक तत्वों वाले जैविक खाद का उपयोग किया जायेगा। ब्रहस्पतिवार को आईटीसी मिशन सुनहरा कल से सम्बद्ध उमंग सेवा समिति ने नगर निगम को 50-50 किलो वाले जैविक खाद के 25 बोरे भेंट किये। उमंग के प्रोग्राम मैनेजर मयंक पाण्डेय ने नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज को बताया कि घरों से जो गीला कचरा एकत्रित किया जाता है उसे उपचारित कर उससे यह जैविक खाद एसटीपी प्लांट मल्हीपुर रोड पर बनाया जा रहा है। इस खाद में जिंक, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैलशियम, सल्फर व आयरन सहित 17 पोषक तत्व हैं। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने कहा  कि आज जब पोषक तत्वों की कमी से धरती लगातार बंजर होती जा रही है, उस हालात में ऐसे जैविक खाद का महत्व काफी बढ़ जाता है जिसमें वह सब पोषक तत्व है जिनकी जमीन को आवश्यकता है। नगरायुक्त ने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि उक्त जैविक खाद का उपयोग पार्को, निगम उद्यानों के अलावा डिवाइडरों पर रोपे गए पौधों में किया जाए जिससे शहर में हरियाली को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, उद्यान प्रभारी दिनेश यादव के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सचिन काम्बले व अजय कुमार आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,