Ticker

6/recent/ticker-posts

आज कल महिलाओं में बार-बार गर्भपात बहुत अधिक संख्या में हो रहा-डा० रश्मि व्यास

आज कल महिलाओं में बार-बार गर्भपात बहुत अधिक संख्या में हो रहा-डा० रश्मि व्यास

सहारनपुर -देहरादून रोड स्थित एक सभागार में आब्स एवं गायनी के द्वारा एक गोष्ठी सम्पन्न हुई आब्स एवं गायनी की अध्यक्ष डा० नैना मिगलानी ने इस शैक्षिक कार्यक्रम में नोयडा से आयी प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा० रशिम व्यास का स्वागत किया

गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा० रश्मि व्यास ने बताया आज कल महिलाओं में बार-बार गर्भपात बहु अधिक संख्या में हो रहा है। इसका एक मुख्य कारण ल्यूटियल फेस डिफेक्ट है। ल्यूटियल फेस डिफेक्ट मे बांझपन, बार-बार गर्भपात, महीने के बीच बीच में धब्बा एवं छोटा महीने की अवधि होती है। डा० नैना मिगलानी ने बताया कुछ एबोर्शन के मरीजों को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एटी फास्फोलिपिड एंटीबॉडी सिड्रोंम एवं थायराइड की बीमारी भी साथ में रहती है।कार्यक्रम का संचालन गायनी की सचिव डा० गुनीता मेहता ने किया एवं उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया ।डा० नूतन उपाध्याय ने भी अपना एक लेख प्रस्तुत किया। डा० पूनम कुमार ने डा० रश्मि व्यास का धन्यवाद किया।गोष्ठी में डा० सीमा अग्रवाल, डा० पूनम कुमार, डा० अनिता मलिक, डा० दीपा अनेजा, डा० नूतन उपध्याय, डा०रितजैन, डा० नीलम गर्ग, डा० चित्रा मनचन्दा, डा० नैना मिगलानी, डा० गुनीता जैन, डा० रेनू सिंघल, डा० सोनिया बैनर्जी, डा० गीता खन्ना आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,