निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने घर घर जाकरअपने पक्ष मे वोट मांगे
बेहट -निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू वार्ड नंबर 3 मे घर घर जाकर अपने पक्ष मे वोट मांगे। बृहस्पतिवार को कस्बे के नंबर 3 में पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान उर्फ़ शालू ने अपने पक्ष में वोट मांगे लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पिछली बार कस्बे की जनता ने उन्हे जिताया था उन्होंने सभी लोगो को साथ लेकर विकास को तरजीह देने का काम किया आगे भी वे विकास को तरजीह देंगे और अधिक विकास कराये जाएगे।जनसम्पर्क के दौरान बसपा के बेहट विधान सभा अध्यक्ष बबलू कुमार एडवोकेट, हाजी अहसान कुरैशी,फजलूरहमान कुरैशी,राव मुराद अली,सारिक,राव सोयब आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--शेख़ मोहम्मद नादिर
0 टिप्पणियाँ