अभाविप कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट शिक्षको को निलंबित करने हेतु सचिव को ज्ञापन सौंप
सहारनपुर - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहारनपुर महानगर के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को नारेबाजी करते हुए जे वी जैन कॉलेज में प्रबंध समिति के कक्ष तक पहुंचे, और कक्ष पर ताला जड़ा देख वही हंगामा शुरू कर दिया, कुछ देर बाद प्रबंध समिति सचिव मोहित जैन के पहुंचने पर हंगामा थमा, और अभाविप कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट शिक्षको को निलंबित करने हेतु सचिव को ज्ञापन सौंप दोषियों पर कठोरतम कार्यवाही की मांग की ।
प्रांत सह मंत्री वन्दन कौशिक ने बताया की जे वी जैन डिग्री कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष (सत्र 2022-23) में अल्पसंख्यक कोटे में में 09 व विश्वविद्यालय कोटे में 03 प्रवेशो में भ्रष्टाचार के चलते अनियमितता बर्ती गई अर्थात अयोग्य छात्रों के प्रवेश किए गए, जिसकी पुष्टि विश्वविद्यालय द्वार गठित जांच समिति द्वारा की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देश पर उक्त प्रवेशो को निरस्त कर दिया गया है। किंतु उक्त प्रकरण में दोषी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षको अथवा कर्मचारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।विभाग संगठन मंत्री शुभम चंदेल व महानगर संगठन मंत्री दिवाकर ने मांग की कि उक्त प्रकरण में दोषी प्राचार्य आदि समस्त शिक्षको को प्रबंध समिति द्वारा महाविद्यालय से निलंबित कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे आगामी भविष्य में इस प्रकार की घटना महाविद्यालय में ना हो ।छात्र नेता मोहित पंडित ने कहा की शिक्षा के मंदिरों में भ्रष्टाचार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती, यदि एक सप्ताह के अंदर प्रबंध समिति द्वारा दोषियों को महाविद्यालय से निलंबित नही किया जाता तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेंगी ।ज्ञापन सौंपने वालों में ऋषभ त्यागी, अक्षय सैनी, रवि पंवार, आदित्य नारायण, आदित्य सैनी, रजत पंवार, कामाक्षी, रिया, प्रीति, स्वाति, प्राची, गौरव, प्रणव शर्मा, विशाल, अभय, वासु गुप्ता, मौजूद रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ