निर्दलीय प्रत्याशी रईस मलिक के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
बेहट-सहारनपुर- नगर पंचायत बेहट से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद रईस के चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए रईस मलिक ने कस्बे की आवाम से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह उनके पिता पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद ने कस्बे का विकास कराने का काम किया है। उसी तरह वे भी चेयरमैन बनकर कस्बे को चमकाना चाहते हैं। उन्होंने कस्बे की सभी जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 4 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और उनके पक्ष में वोट डालकर उन्हें चेयरमैन बनाकर कस्बे का विकास कराने में सहयोग करें। कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजसेवी शिफाऊल मलिक, मंगलौर (उत्तराखंड) के चेयरमैन दिलशाद अहमद, टीपू सुल्तान, एम ए काजमी, फरहान अख्तर, सलीम अहमद, फौजी मलिक, डॉ आबिद, अजीम मलिक, आसिफ नबी, अब्दुल मालिक मिर्जा, नौशाद मलिक आदि ने भी संबोधित किया इस दौरान फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में सभी वार्डो के सभासद पद के प्रत्याशियों व वार्ड नंबर 7 से शेख परवेज़ आलम पत्रकार के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम में अमजद मलिक, जमुर्रद हुसैन, दिलदार शेख, साजिद शेख, अकलीम शेख, नफीस मलिक, अनीस मलिक, परवेज़ मलिक, हाजी लियाकत, उस्मान मलिक, चौधरी युनुस आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट--शेख़ परवेज़ आलम
0 टिप्पणियाँ