वार्ड 68 के पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सेफी के जलसे मे उमड़ा जन सैलाब
वार्ड 68 के गली आदल गड मे आयोजित निवर्तमान पार्षद/पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सेफी के जलसे मे उमड़ा जन सैलाब इमरान सेफी का ढोल और पुष्प वर्षा व पगड़ी पहनाकर कर ज़ोरदार स्वागत. किया।
वार्ड 68 मे पार्षद/पार्षद प्रत्याशी हाजी इमरान सेफी के जलसे मे उमड़ा जन सैलाब इमरान सेफी का ढोल और पुष्प वर्षा कर किया ज़ोरदार स्वागत सेक्टर वासियो ने एक तरफा वोट देने की बात कही इमरान सेफी ने कहा की विपक्षीयो के आरोप लगाने के सिवा कुछ नही - जनता जानती इमरान सेफी एक खिदमत गार पार्षद हे - इमरान सेफी ने लोगो की हमेशा खिदमत की हे और मरते दम तक खिदमत करते रहेंगे - इस मौके पर फिरोज़ खान (फोजी) ने इमरान सेफी को पगड़ी पहनाकर स्मानित किया - सभी आए हुए सेक्टर वासियो का सय्यद अनवर हसन (बॉबी) ने शुक्रिया अदा किया, महफूज सैफी ने कहा की आदल गड वाले स्वागत करना बहुत अच्छी तरह जानते हे कुछ लोग 2006 में आए थे कुछ लोग 2017 मे भी पैराशूट से पार्षद का चुनाव लड़ने आए थे जैसे उनकी जमानत जब्त करा कर् स्वागत किया था इसी प्रकार 2023 मे जो पेराशूट से पार्षद का चुनाव लड़ने आए हे इनका स्वागत भी इनकी जमानत जब्त करा कर कर देना अदनान प्रधान ने इमरान सेफी के विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनवाई वरिष्ट उर्दू शायर असलम मोहसिन राणा ,डा0 नसीम सहारनपुरी ,जाहिद सेफी ,अहमद (भईया) ने लोगो से आने वाली 4 मई को इमरान सैफी को वोट देने की अपील की - इस मौके पर सेक्टर 68 के सभी साथी व इमरान सेफी की पूरी टीम मौजूद रही जलसे की सदारत सईद अहमद ने की संचालन हसीन मिरजी व आसिफ अंसारी ने संयुक्त रूप से किया सभी आए हुए साथियो सय्यद अनवर हसन (बॉबी) फिरोज खान (फौजी) शकील सेफी ने शुक्रिया अदा किया
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ