Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा हमेशा ही धर्म निरपेक्षता की राजनीति करती रही - विधायक आशु मलिक

सपा हमेशा ही धर्म निरपेक्षता की राजनीति करती रही - विधायक आशु मलिक

सहारनपुर -सपा देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि जाति  धर्म की राजनीति को समाप्त कर नगर का विकास करना  ही हमारी प्राथमिकता है जिससे बुनियादी जरूरतों को हल कराया जा सके।

विधायक आशु मलिक मानकमऊ दबकी जुनरदार  राघडों  का पुल छिपियान  में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। विधायक आशू मालिक ने कहा कि राजनीति परिदृश्य को देखते हुए हमें अपने वोट का प्रयोग करना होगा उन्होंने कहा कि सपा हमेशा ही धर्म निरपेक्षता की राजनीति करती रही है। उसी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि नगर विकास और बुनियादी समस्याओं का हल कराया जा सके। उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म निभाने के लिए सभी को पूरे मजबूती से चुनाव में सहयोग करना होगा इस दौरान पूर्व विधायक संजय गर्ग मनोज चौधरी जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद विधायक उमर अली खान पूर्व मंत्री सरफराज खान एमएलसी शाहनवाज खान प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन लियाकत अली  मजाहिर हसन मुखिया पूर्व विधायक मसूद अख्तर मजाहिर हसन राणा मैं कहा फिर एक वर्ग विशेष को निशाना बनाकर राजनीति की जा रही है लेकिन हमें अपने अस्तित्व को बचाना होगा और यह केवल वोट  से ही संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में विघटन पैदा करने वाली शक्तियों को रोकना होगा उन्होंने जनता अपने अधिकार  और मूलभूत सुविधा पाने के लिये  जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ।मेयर प्रत्याशी नूर हसन मलिक चौकी सराय नखासा बाजार शहीद गंज ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस मौके पर महानगर अध्यक्ष हाजी  आजमशाह हाजी दिलशाद लाडू उस्मान मुखिया रोहित राणा पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी प्रवीण बाबू घड़ी हैदर मुखिया हसीन कुरेशी इंजीनियर बृजेश शर्मा परीक्षित वर्मा सिद्धार्थ यादव जुमला सिंह आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के साजिश के बाद बनी मोदी सरकार अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है- संदीप सिंह राणा