वर्तमान सरकार किसान और जवान विरोधी - अशोक मलिक
सहारनपुर - ग्राम शेखपुरा में राव राजा जी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन वर्मा के द्वारा भाईचारा एवं सद्भाव का प्रतीक ईद मिलन के साथ भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक सुशील गुर्जर धारकी की अध्यक्षता व महासचिव रविंद्र चौधरी के संचालन में संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मलिक ने कहा आज राजनेताओं ने हमें जातिवाद धर्मवाद में बांटकर मात्र ( कुर्सी हथियाने)यानि कुर्सी पर काबिज करने का राजनेताओं का मकसद रह गया है जिसे आज जनता ने अच्छी तरह से समझ लिया है अभी हाल में जम्मू कश्मीर मेघालय गोवा के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक जी ने सरकार के मुखिया को इंगित करते हुए अपने कार्यकाल में पुलवामा के शहीद 40 जवानों की शहादत और किसान आंदोलन में 750 किसानों की शहादत पर देश के मुखिया की चुप्पी का रहस्य का सवाल श्री सतपाल मलिक जी ने किया था उसका परिणाम राज्यपाल रहे गरिमामय पद की गरिमा को तार-तार करते हुए गिरफ्तार कराने का वर्तमान सरकार ने दुस्साहस किया है इससे सरकार की राष्ट्रभक्ति का राग गाने वाली सरकार को शर्म आनी चाहिए वर्तमान सरकार जवान और किसान विरोधी है इस सरकार ने जय जवान जय किसान के नारे को झुठला दिया है नैतिकता के आधार पर सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए भारतीय किसान यूनियन वर्मा इस मुद्दे पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जी के साथ हैं विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को घर के बाहर ई डी व जांच एजेंसियां और बुलडोजर खड़ा कर दिया जाता है इस प्रकार विश्व हिंदू परिषद व भारतीय जनता पार्टी देश को पुनः गुलामी की ओर ले जा रही है आज आजाद भारत में हमें गुलामी का एहसास हो रहा है बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राव रजा खान शेखपुरा वीरेंद्र चौधरी राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान सरकार चुनाव से पहले किसानों की हमदर्दी बन जाती है किसानों को डीजल में सब्सिडी बिजली पानी बीज और खाद मुफ्त देने और गन्ना पेमेंट नगद देने की घोषणा कर देती है बैठक को जिला अध्यक्ष सुशील गुर्जर धारकी पदेश महासचिव आसींम मलिक महानगर अध्यक्ष जहीर तुर्की उपाध्यक्ष कलीम उर रहमान आदि ने संबोधित किया बैठक में आसींम मलिक तबरेज मलिक राव नसीब राव तनवीर राव खालिद अब्दुल काजी रखा रजा इसरार कुरेशी इकराम राव हाजी अशफाक अहमद राव कामिल राव नाजिम स्वराज कपिल मनोज पाल ललिता कुमारी बबली देवी मास्टर आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ