पार्षद प्रत्याशी जावेद अंसारी के कार्यालय उद्घाटन में लगा सपा नेताओ का जमावड़ा
सहारनपुर-मोहल्ला शाहमदार के वार्ड 59 से पार्षद प्रत्याशी जावेद अंसारी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन इस अवसर महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक ने कहा की हमारा मकसद राजनीति को लोगों की सेवा के लिए इस्तेमाल करना है और हमारे परिवार ने राजनीति को कभी बिजनेस नहीं माना है दौरान हाजी कमरुज्जमा हाजी कल्लू जिशान राजा ठेकेदार शाह फैसल अंसारी शनावाज अंसारी शाकिर अंसारी शौकत पहलवान शुएब सपा के महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक विधायक आशु मलिक विधायक उमर अली खान जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद पूर्व विधायक मसूद अख्तर पूर्व मंत्री सरफराज पूर्व विधायक मनोज चौधरी पूर्व मंत्री लियाकत अली पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप इंजीनियर मोहसिन मलिक चौधरी मजाहिर राणा इसरार प्रमुख मोजूद रहे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
0 टिप्पणियाँ