Ticker

6/recent/ticker-posts

आईआईए का 38 वॉ पारिवारिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

आईआईए का 38 वॉ पारिवारिक स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सहारनपुर चैप्टर द्वारा संस्था का 38 वॉ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ जीएनजी माल के सभागार दिल्ली रोड़ सहारनपुर पर मनाते हुए संस्था के सदस्यों एवं उनके परिवार के सदस्यों को केरल फिल्म दिखाई गई एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के शुरुआत में आईआईए सहारनपुर चैप्टर टीम के चेयरमैन प्रमोद सडाना, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग व कोषाध्यक्ष सुनील सैनी द्वारा  माननीय राज्य मंत्री, जसवंत सैनी,  औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन एवं अंजू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, सहारनपुर मंडल, सहारनपुर को फूल बुके एवं संस्था का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया साथ ही संस्था के वरिष्ठ सदस्य रामजी सुनेजा, एस० कुमार अरोड़ा, अशोक  गांधी, के०एल अरोड़ा आदि को भी संस्था का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना जी ने सर्वप्रथम आईआईए के 38 वें स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर संस्था के सदस्यों व उनके परिवार के सदस्यो को शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होने कहा कि आईआईए एक वटवृक्ष की तरह तेजी से बढ रहा हैं इसकी छत्र छाया में एमएसएमई सेक्टर उद्योग सुरक्षित हैं साथ ही उन्होंने ने कहा कि संस्था औद्योगिक गतिविधियो के साथ-साथ पारिवारिक कार्यक्रम भी समय-समय पर करती रहती है। संस्था की 38 वीं वर्षगाठ के उपलक्ष पर आज सदस्यों व उनके परिवार को दि केरल फिल्म दिखाई गई। फिल्म के उपरान्त संस्था के सदस्यों व परिवार के सदस्यो ने स्थापना दिवस कार्यक्रम में डी. जे. की धुन पर खूब नृत्य कर भरपूर आनन्द लिया और सभी परिवार के सदस्य कार्यक्रम में बहुत प्रसन्न रहे।माननीय राज्यमंत्री जसवंत सैनी जी, औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश सरकार ने सर्वप्रथम चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना, चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष सुनील सैनी व आईआईए के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को आईआईए के 38 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आईआईए एक विशाल औद्योगिक संगठन होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार संस्था भी है जो हर समय एमएसएमई सेक्टर के उधोगों के लिए खड़ी रहती है। आईआईए का योगदान एमएसएमई के सहयोग में अत्यधिक है एमएसएमई उद्योगों के उत्थान के लिए *केंद्र व प्रदेश सरकार तो निरंतर प्रयासरत रहती है कार्यक्रम में आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामजी सुनेजा जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण राजीव सिंघल जी, कोषाध्यक्ष श्री सुनील सैनी जी, आदि द्वारा संस्था के सदस्य व उनके परिवार को संस्था के 38 वें स्थापना दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम का संचालन चैप्टर सचिव प्रियेश गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद मिगलानी जी, श्री अनुप खन्ना जी,  श्री एस० कुमार अरोरा, श्री अशोक गांधी, श्री के०एल अरोड़ा, श्री राकेश गांधी, श्री प्रेम क्वात्रा, श्रीमती सुषमा बजाज, श्री संजय बजाज, श्री विनय दहूजा जी, स० परमजीत सिंह, श्री अरविन्द खन्ना, श्री अतिश गुप्ता, श्री  संजीव सचदेवा, श्री संजय जैन, श्री अनिल अग्रवाल, श्री  अनिल सडाना, श्री अमित देवरानी, श्री अभिषेक जैन, श्री सोमदत्त जाटव, श्री शलैस सक्सेना, श्री विनायक देव शर्मा, श्री गुलशन वाधवा, श्री अशोक खुराना, श्री  प्रदीप सिंघल, श्री मनोज सिंघल, श्री  अतुल मित्तल, श्री विक्की गिरधर, श्री विजय गुप्ता, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री अशोक धीमान, श्री राजेश शर्मा, श्री राजीव धारिया, श्री शिव अरोरा, श्री अरूण सडाना, श्री राजीव सुखीजा, श्री अमित कुमार अरोरा, श्री दीपक बसंल, श्री विकास मलिक, श्री  नीरज मीडढा, श्री सुनील अरोरा, श्री सतीश कुमार, श्री सुरेश बब्बर, श्री अजय पाल सिंह, श्री मनीष मेंहदीरत्ता, श्री मनोज मित्तल, श्री संजय यादव, श्री जतिन अरोडा,श्री  रोहित  ढींगरा, श्री अमित कोशिक, श्री सवेंद्र नेगी, श्री अरविंद मित्तल, श्री सुनील सूरी, स० मंटू सिंह, श्री विवेक गोयल, श्री युद्धवीर सिंह, श्री गुलशन कपूर, आदि लोग परिवारों सहित लगभग 300 लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ‘रक्तदान शिविर’ में 100  रक्तदाताओं ने किया रक्तदान