भारी सुरक्षा के बीच पहुंचा शोएब का शव, गमगीन माहौल में किया सुपर्द ए खाक
सहारनपुर-गागलहेड़ी के गांव माल्ही प्रकरण में पुलिस की कस्टडी से फरार हुए कथित हत्या आरोपी शोएब का शव रुड़की नहर के आसफनगर झाल से बरामद हो गया था
शोएब का शव आज पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही गांव में गमगीन माहौल में पहुंचा और भारी पुलिस फोर्स की मौजदगी में शोएब के शव को गांव के ही कब्रिस्तान में ही सुपर्द ए खाक किया गया - गागलहेड़ी पुलिस के अनुसार मर्तक शोएब ने अपने बड़े भाई आवेश की हत्या करना कबूला था जिसकी निशानदेही के लिए गागलहेड़ी पुलिस शोएब को रुड़की नहर पर लेकर गई थी पुलिस के अनुसार शोएब वहा से पुलिस को धक्का देकर नेहर में कूदकर फरार हो गया था इस दौरान सांसद हाजी फज़लुर्रहमान बसपा नेताओं देहात विधानसभा प्रभारी अजब सिंह व ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया पूर्व राज्य मंत्री सरफराज खान, पूर्व मंत्री शायान मसूद, देहात विधायक आशु मालिक, पूर्व विधायक मसूद अख्तर, सीओ सदर रुचि गुप्ता सहित थाना चिलकाना से थाना प्रभारी सतेंद्र राय, थाना गागलहेड़ी के पुलिस बल के पीएसी बल भी मौजूद रहा

0 टिप्पणियाँ