Ticker

6/recent/ticker-posts

भाईचारा समरता सामाजिकता मानवता का पैगाम देने का रक्तदान शिविर-डॉ अशोक मलिक

 भाईचारा समरता सामाजिकता मानवता का पैगाम देने का रक्तदान शिविर-डॉ अशोक मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - आयशा मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कर्बला के शहीदों की याद में हेल्पिंग हैंड्स एमरजैंसी ब्लड हेल्पलाइन द्वारा 28 वा रक्तदान शिविर में 58 व्यक्तियों ने 58 यूनिट ब्लड दिया ब्लड देने वालों में अशोक मलिक सहित मुजाहिद हसन अकबर मूवी शबाना हिम्मत खान राहत सोनू कुमार सावधान आरिफ ताजी उमर कैद मुजाहिद टाइगर आदि ने ब्लड दिया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक ने कहा की मुस्लिम क्षेत्र में यह 28 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह भाईचारा समरता सामाजिकता मानवता का पैगाम देने का शिविर है ब्लड किसी का पीला या दूसरा नया रंग नहीं होता ब्लड देखा जाए सभी का एक होता है और ब्लड यह नहीं देखता कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसको इस्तेमाल किया जाएगा और एक मुस्लिम का ब्लड हिंदू या अन्य धर्म के लोगों की जान बचाने के काम आएगा लेकिन आज की राजनीति स्वार्थ की राजनीति जान लेने से पीछे नहीं रहती है आज का नेता कुर्सी प्राप्त करने के लिए लाशों पर राजनीति कर रहे हैं वर्तमान सरकार अंग्रेजों के डीएनए की सरकार चल रही है जो फूट डालो राज करो का अंग्रेजों का फार्मूला इस्तेमाल किया जा रहा है यदि कोई व्यक्ति देश हित  समाज हित महंगाई व बेरोजगारी और विकास की बात करता है तो यह सरकार मुद्दों से ध्यान हटाकर धर्म व जाति का रंग देकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है जनता समझ गई है देश की जनता भाईचारा शांति सदभाव चाहती है हम सभी जागरूक समाज के लोगों को इस पर अमल करना होगा कार्यक्रम को सफल बनाने अमजद अली एडवोकेट गई और आलम के पी सिंह मुजाहिद नदी आसींद मलिक शब्बर काशिफ अहमद समरीन  शमीम राही आदि का सहयोग रहा ब्लड टीम में मुदस्सीर नदीम अफजाल फैशन मोहसिन तबरेज मोहित जावेद  रिहान आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार पर बजरी से भरा डंपर कार पर पलटा,7 की मौत, कार पिचकर दो फीड रह गई