शिक्षा ग्रहण कर अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें-पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-डीडीएम इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रोताओं को भावविभोर कर उनकी तालियां बटोरी इस दौरान यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सोनिया कर्णवाल को सम्मानित कर उसकी हौसला अफजाई की गई।
चिल्काना रोड स्थित ग्राम दमकड़ी स्थित विद्यालय मैं 13 वा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह सैनी ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सैनी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा गुरु मंत्र है जिसके बल पर हर चुनौती का सामना किया जा सकता है और हम बड़ी से बड़ी ऊंचाइयों को छू सकते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को संवारने के साथ-साथ हमें अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देती है इसलिए प्रत्येक बच्चा अपनी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं उन्होंने सभी बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह अच्छे-अच्छे पदों पर विराजमान हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिर्यों ने हाईस्कूल यूपी बोर्ड की परीक्षा में जनपद में दसवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सोनिया कर्णवाल को सम्मानित किया इनके अलावा विद्यालय के विभिन्न कक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया इस अवसर पर बच्चों की संस्कृति पर अतिथियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक समय सिंह सैनी आजाद सैनी भोपाल सैनी मैनेजर अमित सैनी विवेक सैनी शिवम सैनी हर्ष सैनी अजीता सैनी आकाश सैनी अवनीश सैनी राजेश सैनी शिव कुमार सैनी अरविंद सैनी पदम सैनी विकास सैनी समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक समय सिंह सैनी एवं संचालन अशोक सैनी अमित सैनी ने संयुक्त रूप से किया।


0 टिप्पणियाँ