Ticker

6/recent/ticker-posts

खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए-श्री वेद पाल

खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए-श्री वेद पाल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-फोर्थ मिनी ओलंपिक जोकि जिला ओलंपिक संघ जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय एवं जेवी जैन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है के आज अंतिम दिन योगा की प्रतियोगिता आयोजित की गई आज मुख्य अतिथि के रूप में श्री वेद पाल जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह संपर्क प्रमुख मेरठ प्रांत तथा रीमाउंट दीपू के कमांडेंट कर्नल श्री राकेश शर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक श्री चक्षु सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

इस अवसर पर बोलते हुए श्री वेद पाल जी ने कहा खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल खेलना चाहिए जिससे कि उनके खेलों में जहां 50% तरक्की होती है वहां में है 80 परसेंट तरक्की कर पाएंगे खेलों में अनुशासन बहुत जरूरी है इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल राकेश शर्मा ने कहा की ओलंपिक का मोटो ही अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है ऊंचा तेज और शक्तिशाली खिलाड़ियों को इस थीम पर ध्यान रखना चाहिए इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री संजय गर्ग ने कहा की हज का विषय यह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी इस तरह की आयोजन नहीं होता है और हमारे सभी संघ के पदाधिकारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं और जहां तक रही खेल की बात है तो खिलाड़ी शरीर सनी हिम्मत से हारता है तो खिलाड़ियों को कभी हिम्मत नहीं हारना चाहिए योगा के खिलाड़ी जो जो पुरस्कृत हुए उसमें अपनी आयु वर्ग में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर विशेष कुमार रोहन पाल आर्यन तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पीहू सैनी वंदना शिवानी राणा द्वितीय स्थान पर बालक वर्ग में राम मित्तल कृष्णा गुप्ता आयुष सैनी तथा बालिका वर्ग में अक्षिता वर्मा खुशी तानिया तीसरे स्थान के लिए बालक वर्ग में देव पुंडीर शिवम अमन सैनी बालिका वर्ग में मानवी कश्यप आरुषि भारती सुहानी सचदेवा इसके अलावा जो खिलाड़ी पुरस्कृत हुए हैं उसमें शंभवी वंशिका माही कनिका भव्य कंबोज अनुष्का सैनी अतुल आदित्य बसंत सीतारमण निर्णायक मंडल में मोनिका शर्मा निशा शोभा शर्मा मंजू राणा जयदीप राठौर दिव्या कुमार गौतम कुमार आदित्य लांबा यशिका अर्जुन राणा मुख्य रेफरी की भूमिका में आचार्य भीम तथा मनीष कुमार राय आज के समापन समारोह मैं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना जूडो के अंतरराष्ट्रीय रेफरी श्री दीपक गुप्ता बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री राम कुमार कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर राजकुमार कबड्डी संघ के श्री ईश्वर पाल सिंह वूशु संघ के सचिव श्री सोनवीर सिंह ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री मुस्तकीम क्षेत्रीय ओलंपिक संघ के सचिव डॉ अशोक कुमार गुप्ता श्री अशोक सक्सेना श्री राज सिंह पुंडीर श्री विजय सिंह पुंडीर साइकिलिंग संघ के सचिव श्री बाबूराम सैनी आयोजन सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता कार्यक्रम का संचालन हमेशा की तरह श्री संदीप शर्मा ने बखूबी निभाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा युवा मोर्चा के खिलाफ सेना के जवान के परिवार ने दिया प्रार्थना पत्र