तेज तेज प्रताप यादव की दादी श्रीमती सुभद्रा देवी के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्वाजंलि अर्पित की
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की ताई एवं पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी श्रीमती सुभद्रा देवी के निधन पर शोक व्यक्त कर भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की।
अम्बला रोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित शोकसभा में पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी श्रीमती सुभदा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से जो यादव परिवार को दुःख व पीड़ा हुयी है उससे पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी तरह से आहत है। उन्होने कहा कि ईश्वर परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे तथा उन्हे ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे। इस दौरान मृत आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद विधायक आशु मलिक विधायक उमर अली खान एमएलसी शाहनवाज खान पूर्व मंत्री संजय गर्ग पूर्व प्रदेश सचिव रूद्र सेन पूर्व मंत्री सरफराज खान पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी मांगेराम कश्यप विनोद तेजियाँ हसीन कुरेशी कंवरपाल राठी सुनील त्यागी जुमला सिंह आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ