भारतीय नेत्रहीन विद्यालय मे वार्षिक भजन संध्या काआयोजन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारतीय नेत्रहीन विद्यालय,नीलकंठ विहार, भूतेश्वर मंदिर मार्ग, मे वार्षिक भजन संध्या का आयोजन हुआ. जिसमें नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से एक शानदार भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया.मनमोहक और सुन्दर लय-ताल पर भजन कीर्तन और नृत्य नाटक ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को बार-बार तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा.नैना मिगलानी को साक्षी मलिक ने पुष्प देकर स्वागत किया,डा.नैना ने दीप प्रज्वलित कर नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई एक से बढ़कर एक प्रस्तुती पर शाबाशी दी और भजन संध्या का अंत तक आनंद उठाया.उन्होने इस अवसर पर विद्यालय को नकद राशि भी दी व भविष्य में भी तन-मन व धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया.विशिष्ठ अतिथी, रोटरी क्लब और सहारनपुर क्लब के सदस्य जोधबीर सिंह का कार्यकारिणी के सदस्य अशोक अनेजा द्वारा मालारपण कर स्वागत किया.विशिष्ठ अतिथि सहारनपुर क्लब के सचिव पंकज बंसल का राजेंद्र सेठी द्वारा मालारपण किया.पंकज बंसल द्वारा 21000/इस कार्यक्रम से खुश होकर विद्यालय को दिए. मंच संचालन नेत्रहीन विद्यालय के सचिव डा.अनुपम मलिक द्वारा किया. इस अवसर पर कार्यकारिणी के राजीव आर्य ,शैलेन्द्र तिवारी, विनीत चौहान, अजय सिंहल,स.नवगीत सिंह बग्गा, प्रशासक जय श्री, प्रधानाध्यापिका विनीता गोयल , वार्डन त्रिवेदी जी व अशोक अनेजा का विशेष सहयोग व उपस्थिती रही.अंत में नेत्रहीन विद्यालय के अध्यक्ष विक्रम चावला ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों व श्रोता गण का धन्यवाद किया. आयोजन की सफलता पर बधाई दी.


0 टिप्पणियाँ