हमसफ़र सामाजिक संस्था द्वारा नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन समारोह
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़- हमसफ़र सामाजिक संस्था द्वारा नवनिर्वाचित सभासदों का अभिनंदन समारोह किया गया। कार्यक्रम में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने व नगर के विकास योगदान करने की अपील की गई।
बुधवार की देर रात्रि नगर के मौहल्ला अफगानान स्तिथ हमसफ़र सामाजिक कार्यालय पर नवनिर्वाचित सभासदों के अभिनन्दन समारोह के दौरान संस्था के तीन पदाधिकारी महासचिव एडवोकेट अनुज सिंघल वार्ड नं 11 व संगठन मंत्री एडवोकेट वरुण मित्तल वार्ड नं 13 तथा सचिव अमजद खान उर्फ़ शब्बू वार्ड नं 25 से निर्वाचित हुए साथ ही संस्था से प्रभावित होने व संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों से विजयी श्री पाने वाले चार प्रत्याशियों वार्ड नं 14 से आमिर कुरेशी, वार्ड नं 16 से हसीब निज़ामी, वार्ड नं 20 से हैदर अली तथा वार्ड-22 से फ़रमान निज़ामी का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉक्टर शारिक ने अपने संबोधन में सभी सात नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए एक साथ रहकर बिना किसी भेदभाव के नगर का विकास कराते हुए संस्था के उद्देश्य आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया। संस्था अध्यक्ष साकिब ख़ान ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था से जुड़े सभी सदस्य सद्भावना, भाईचारा, और प्रेम की भावना को बरकरार रखते हुए नगर पालिका परिषद में भी जारी रखकर नगर के विकास के लिए नगर पालिका बोर्ड को अपना सहयोग दें। साथ ही संस्था उपाध्यक्षज अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष क़ाज़ी शाहिद अहमद, मीडिया प्रभारी नदीम निज़ामी ने भी बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। संस्था के संरक्षक मुहम्मद इस्लाम बाबूजी ने सभी को बेहतर तरीके से काम कर कामयाब ज़िंदगी गुजारने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मास्टर कुलदीप कुराली, ,अकरम खान, ड़ा0 असलम खान, हाजी कलीम निज़ामी, जफ़रुद्दीन,सैफुल सलीम मेहरबान प्रधान, अक्षय प्रधान, राशिद निज़ामी, अताउर्रहमान, फ़रमान निज़ामी ,अब्दुल वाहिद निज़ामी, राजबीर चौधरी, सतपाल चौधरी, नूर इक़बाल, नूर इक़बाल अंसारी,सुखबीर सहगल अंजू त्यागी, डॉक्टर मुकेश, मलखान सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ