Ticker

6/recent/ticker-posts

हरि ग्रुप के विद्यार्थियों को आई.आई..टी. के प्रोफ़ेसर भी पढ़ाएंगे

हरि ग्रुप के विद्यार्थियों को आई.आई..टी. के प्रोफ़ेसर भी पढ़ाएंगे

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-शैक्षिक क्रियाकलापों को साझा करने के उद्देश्य से हरि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस और आई.आई. टी. रुड़की के बीच एक समझौता हुआ। समझौते के अनुसार हरि ग्रुप के विद्यार्थियों को आई.आई..टी. के प्रोफ़ेसर भी पढ़ाएंगे।

इसी परिपेक्ष्य में आई.आई. टी. रुड़की द्वारा संचालित साइबर सिक्योरिटी कोर्स को  एच. आई. टी .कैम्पस में प्रारम्भ किया गया। इस पाठ्यक्रम में 452 छात्र एवम् छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया। पंजीकृत इन छात्र एवम् छात्राओं को आई.आई. टी. के प्रोफेसर्स पढ़ाएंगे। इस अवसर पर आई. आई. टी. रुड़की से पधारे प्रोजेक्ट प्रभारी प्रोफेसर अमन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षार्थी हमेशा एक शोधार्थी भी होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं होती ,यदि उनको अवसर प्रदान किया जाए तो वे भी कामयाब हो सकते है। अपने नए विचारों से तरक्की में अपना योगदान दे सकते है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नए विचारों के साथ आगे आएं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये डिजिटल युग है इसमें नए विचारों को बहुत प्रोत्साहित किया जाता है। सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में जो छात्र नए आइडिया लेकर आते है उनको हाथो हाथ लिया जाता है।कार्यक्रम को हरि ग्रुप के चैयरमैन डॉ. सुभाष चौधरी, प्राचार्य डॉ एन. पी.राठौर और रजिस्ट्रार डॉ सचिन गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ कपिल आर्य , डॉ  शुभम कालरा विवेक त्यागी सहित कई प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारी समाज है देश की आर्थिक उन्नति की रीढ़