Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वे कराकर किसानों को गेहूं व आम का मुआवजा दिया जाए- नीरज चौधरी

सर्वे कराकर किसानों को गेहूं व आम का मुआवजा दिया जाए- नीरज चौधरी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन पथिक की मासिक मीटिंग आज कलेक्ट्रेट परिसर में हुई जिसमें अध्यक्षता ठाकुर जयपाल सिंह चौहान और संचालन राकेश शर्मा ने किया 

मीटिंग में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा वर्षा आंधी तूफान से किसानों के गेहूं के काले दाने पड़ गए और आम बागों से टूटकर नीचे गिर गए जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है भारतीय किसान यूनियन पथिक सरकार से मांग करती है कि सर्वे कराकर किसानों को गेहूं व आम का मुआवजा दिया जाए बरसात में भीगे हुए गेहूं को सरकारी क्रय केंद्र प्रभारी लेने से मना कर रहे हैं और सभी सहकारी समितियों से गेहूं से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली किसानों की वापस कर रहे हैं किसानों से  गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के बीच झगड़े हो रहे हैं गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी का कहना है कि पी0सी0एफ  व सहकारिता के बड़े अधिकारियों ने गेहूं की गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप ही गेहूं खरीदने के आदेश लिखित में दे रखे हैं जो गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी  किसानों का खराब गेहूं खरीदता  है तो उसे वापस पीसीएफ भेज देता है जिसे प्रभारी को स्वयं अपने वेतन से देना पड़ता है व्यापारी किसानों से भीगे हुए गेहूं को 1600रुपये  प्रति क्विंटल के भाव में खरीद रहे हैं जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है भाजपा सरकार ने कहा था कि किसानों का भीगा हुआ गेहूं खरीदा जायेगा लेकिन गेहूं खरीद कर सरकार किसानों के साथ छल कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है शुगर मिल बंद हो गई है लेकिन अभी भी किसानों का ₹478 जनपद जौनपुर की शुगर मिलों पर बकाया है संगठन का विस्तार करते हुए रोहित चौहान को शामली जिला अध्यक्ष और सुमित चौहान को मंडल महासचिव वीरेंद्र को गंगोह ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम तहसीलदार नितिन को किसानों की निम्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1- प्राकृतिक आपदा वर्षा ओलावृष्टि आंधी तूफान से किसानों की पूरे देश में गेहूं और आम की फसलों को भारी नुकसान हुआ है इसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए 2-जनपद सहारनपुर की शुगर मिलों पर इस सत्र का 478 करोड रुपए बकाया है जिसे ब्याज सहित  दिलाया जाए 3- बरसात में भीगे हुए गेहूं को सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीदा जाए 4-बेहट  तहसील के गांव भागूवाला में पानी की टंकी अधूरी पड़ी है जिसकी लागत करोड़ की है जिससे गांव में पानी की भारी समस्या से गांव वालों को जूझना पड़ रहा है इसलिए पानी की टंकी को शीघ्र चालू करायी जाये मीटिंग में जॉनी मुखिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , जयपाल चौहान प्रदेश संगठन मंत्री, तकी  चौधरी मंडल उपाध्यक्ष ,सोमपाल स्वामी नकुड तहसील अध्यक्ष ,देशराज राणा बेहट तहसील अध्यक्ष ,राकेश भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष,  नासिर तहसील उपाध्यक्ष ओमकार चौधरी मदन चौधरी जिला उपाध्यक्ष ,बबली शर्मा टिंकू ,बिंदर ,आकाश चौहान आदि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत