Ticker

6/recent/ticker-posts

ओम शिव बालाजी सेवा समिति द्वारा 13वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

ओम शिव बालाजी सेवा समिति द्वारा  13वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ओम शिव बालाजी सेवा समिति द्वारा  13 वाह वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मेहंदीपुर से धीरज पुरी जी अध्यक्ष रामदूत कृपा आश्रम  सालासर धाम से श्री राम पुजारी बद्रीनाथ धाम से धर्माधिकारी पंडित उनियाल जी अपना आशीर्वाद देने पधारे

जिसमें भजन गायक कोलकाता से संजय मित्तल बिहार से रेशमी शर्मा ने भजन गाकर बालाजी महाराज को शाम बाबा को रिझाया और भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया इसी संख्या में संस्था के अश्विनी अग्रवाल आशीष गोयल सुशील गुप्ता अजय जैन शिव बंसल संजय मेहता सनी गांधी अतुल महेश्वरी अरुण रस्तोगी वैभव अग्रवाल विशाल अग्रवाल वीरेंद्र मोहन मित्तल विपुल रोहिल्ला विशाल जी दिलीप जी प्रिंस शर्मा निखिल गुप्ता तरुण गुप्ता अनुज गुप्ता कन्हैया नैतिक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत