Ticker

6/recent/ticker-posts

पांचवे दिन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती बॉक्सिंग एवं खो खो प्रतियोगिता

पांचवे दिन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती बॉक्सिंग एवं खो खो प्रतियोगिता 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मिनी ओलंपिक जोकि जिला ओलंपिक संघ जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय एवं जेवी जैन कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहा है के आज पांचवे दिन स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती बॉक्सिंग एवं खो खो की प्रतियोगिता आयोजित हुई

 कुश्ती में अपने अपने भार वर्ग में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मंथन मोहित वेदांश विशाल बालिका वर्ग में अनुष्का रितिका तपस्या ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान के लिए शिवम सागर कृष बादल कुमार शहजाद पराशर शगुन तीसरे स्थान के लिए राजेश अंशुल सिंह अदनान आदित्य सैनी हरश सैनी आषाढ़ प्रभात चौधरी वासु भूमिका अनन्या निर्णायक मंडल में सूरज प्रताप सिंह  विपिन पालीवाल अंजुल प्रदीप मुख्य निर्णायक की भूमिका में श्री संदीप कुमार रहे पुरस्कार वितरण जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री काशी नरेश यादव कुश्ती संघ के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार गुप्ता बास्केटबॉल संघ के सचिव श्री राम कुमार ने सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत