Ticker

6/recent/ticker-posts

लकड़ी के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लग गयी आग

लकड़ी के कारखाने में शॉर्ट सर्किट से लग गयी आग 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दिन चढ़ते ही तेज हवाओं के साथ चल रही हवाओं के कारण आज शॉर्ट सर्किट से एक लकड़ी के कारखाने में आग लग गयी, जिसमें लाखों रूपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वाली व एक पेंट की दुकान सुरक्षित बच गयी। यदि इनमे आग लग जाती तो, नगर में एक बडा हादसा हो सकता था। इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने अवैध रूप से पकड़े गये सिलेण्डरों को थाना कुतुबशेर पुलिस को सुपुर्दगी में देते हुए कार्रवाई को पत्र लिखा।

थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत नगर के अति व्यस्त क्षेत्र रांगड़ों के पुल पर भाटिया की कोठी में नवीन नामक व्यक्ति वुड कार्विंग का कारखाना चला रहा था, जिसमें लकड़ी के मंदिर सहित अन्य लकड़ी की वस्तुएं निर्मित होती थी। आज सुबह लगभग 5 बजे तेज हवाओं व तूफान के कारण शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गयी। आग ने पूरी तरह विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी। सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग के दमकल कर्मी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग ने और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके चलते सरसावा, रामपुर मनिहारान से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में कोई जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हादसे में कारखाने में रखा एक गैस सिलेण्डर भी फट गया, जिससे मकान की दीवाने भी क्षतिग्रस्त हो गयी। यही नहीं एक पड़ौस का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि नीचे एक दुकान में अवैध रूप से रिफलिंग करने वाले गैस सिलेण्डर व पड़ौस में एक पेंट की दुकान थी, जिसमें आग नहीं पहुंची, यदि आग वहां पहुंच जाती, तो नगर में एक बड़ा हादसा हो सकता था।मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज लगभग सवा पांच बजे विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया और अवैध रूप से गैस रिफलिंग करने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान में रखे सभी गैस सिलेण्डर जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और कार्रवाई के लिए एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है। आग को लेकर क्षेत्र में पूरी तरह अफरा-तफरी मची थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत