तूफान व बारिश से नष्ट फसलो का उचित मुआवजा दे सरकार--रुद्रसैन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने राज्य सरकार से विगत रात्रि आये तेज तूफान व हवाओं से नष्ट हुई आम की फसल व अन्य फसलों के नुकसान का आंकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन आज यहाँ दिल्ली रोड आदर्श विवाह स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि बीती रात्रि तूफान व बारिश के कारण आम व अन्य फसलो को लगभग 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है इसलिए राज्य सरकार किसानों की आम व अन्य फसलों के नुकसान का आकलन कराकर उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि पूर्व में भारी बरसात व ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों का भी आज तक प्रदेश सरकार द्वारा आंकलन नहीं किया गया है जिस कारण किसान को आर्थिक मानसिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व में भी किसानों को हुए नुकसान का आकलन करा कर उन्हें अतिशीघ्र मुआवजा दिलाया जायें, साथ ही साथ विगत रात्रि तूफान एंव तेज हवाओं से हुए नुकसान की भरपाई भी तत्काल कराए जाए। प्रदेश सचिव चौधरी दृष्टांत ने कहा कि किसान केवल अपनी फसलों से अपने घर का खर्च पूरा करते हैं और अन्य जरूरतों का सामान भी फसलों को बेचने के बाद ही किया जाता है लेकिन भारी बरसात में ओलावृष्टि के कारण नष्ट किए हुए आम एंव गेँहू की फसल की मार से अभी किसान उबर भी नहीं पाए थे फिर कल रात के इस तूफान ने फिर किसानों के समक्ष आर्थिक एव मानसिक संकट खड़ा कर दिया है ऐसे में प्रदेश सरकार किसानों की दशा को समझते हुए तत्काल ही नष्ट हुई फसलों का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजा देना काम करें जिससे कि किसानों को आर्थिक रूप से सहायता प्राप्त हो सके। सपा के प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को विशेष आर्थिक पैकेज से भी सहायता उपलब्ध कराएं जिससे की नष्ट हुई फसलों के नुकसान की भरपाई हो सके।इस दौरान सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन प्रतिनिधि प्रवीन बांन्दुखेड़ी, सहदेव गुज्जर, अब्दुल गफूर, राव वजाहत, हनीफ तेली, संदीप चौधरी, सोनू चौधरी आकाश खटीक, राजेश सैन आदि मौजूद रहे

0 टिप्पणियाँ