Ticker

6/recent/ticker-posts

रैड क्रास के जनक जीन हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर

रैड क्रास के जनक जीन हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -इण्डियन रैंड क्रास सोसायटी नवाब गंज सहारनपुर विश्व रैड क्रास दिवस रैड क्रास के जनक जीन हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस के उपलक्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया


रैड क्रास दिवस रैड क्रास के जनक जीन हेनरी ड्यूनाट के जन्म दिवस प्रत्येक वर्ष 08 मई को रूप में मनाया जाता विश्व में विश्व रैड कांस दिवस के इस अवसर पर भारतीय रेड क्रास सोसायटी नवाब गंज सहारनपुर में 08 मई कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन किया कार्यक्रम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि गया इस मुख्य चिकित्साधिकारी / उपाध्यक्ष डा0 संजय यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी / अवैतनिक सचिव द्वारा किया गया।उक्त रक्त दान शिविर में निम्न कर्मचारियों की सहभागिता रही- जिसमें डा0 पूजा श्वन्ना (प्रभारी चिकित्साधिकारी) परिवार कल्याण केन्द्ररचना ठाकुर, विराट सिंह, डा० शिवा अहमद, मधुलिका सिंह, मोनिका क्या महिमा कौशिक, शिव कुमार, संदीप कुमार, कविता रानी, सीमा देवी कल्पना शर्मा, सविता शर्मा, बबली रानी आदि ।इण्डियन रैंड क्रास सोसायटी के सदस्यों का भी रक्त दान शिविर में विशेष योगदान रहा जिसमें- नीरज माहेश्वरी, देवेंद्र बंसल, डा० नीरू राणा, अर्जुन शर्मा, डा0 अद्रिव्य पंवार, संजम मोहता आदि रक्त दान शिविर में 30 रम्त तदाताओं के द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें 20 रक्त दान वीरों के द्वारा रक्त दिया गया।.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहकारिता से ग्रामीण विकास की रफ्तार दृ सहारनपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित