Ticker

6/recent/ticker-posts

नवान्गतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर जोरदार अभिनन्दन

नवान्गतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर जोरदार अभिनन्दन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक शिष्टमंडल महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री सरदार सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में नवान्गतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र से उनके कार्यालय में मिला और जिलाधिकारी के रूप मे पदभार ग्रहण करने पर उनको पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर जोरदार अभिनन्दन किया। 

इस अवसर पर नवान्गतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने कहा कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी प्रशासन का अभिन्न अंग होता है। व्यापारी हमेशा शासन-प्रशासन का सहयोग करता है। इसलिए किसी भी सूरत व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। व्यापारियों व समाज के सभी वर्गों के सहयोग एवं सुझावों के अनुरूप कार्य करने का प्रयास करेंगे और समाज के सभी वर्गों की भलाई और शासन की योजनाओं को सुचारू रूप से चलाना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि व्यापारी समाज शासन-प्रशासन की योजनाओं में पूरी सहभागिकता करता आया और आगे भी प्रशासन को पूरा सहयोग करने का वायदा करता है। उन्होंने कहा कि नवान्गतुक जिलाधिकारी जनपद सहारनपुर वासियों के लिए पहले से परिचित हैं, क्योंकि उनके द्वारा जनपद में एस.डी.एम., सिटी मजिस्टेªट व अपर जिलाधिकारी प्रशासन के रूप में पिछले कई वर्षों में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी जा चुकी हैं। शिष्टमंडल मेें मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, प्रदेश संरक्षक कृष्ण लाल ठक्कर, प्रदेश मंत्री महेश नारंग, महानगर चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री रामराजीव सिंघल, मण्डल अध्यक्ष अमित गगनेजा, प्रदेश अध्यक्ष आईटी मंच गुलशन अनेजा, मुकेश दत्ता, सुधीर मिगलानी, स.इकबाल सिंह चावला, सीए भरत मिगलानी, नरेश कुमार, दीपक कंसल, जितेन्द्र, मौ0 फरजान, यशपाल डाबरा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना