मौलाना फरीद मजाहिरी ने नवांगतुक जिलाधिकारी का किया इस्तकबाल
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जामा मस्जिद प्रबन्धक मौलाना फरीद मजाहिरी ने नवांगतुक जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र से मुलाकात की और उन्हें बुके भेंटकर उनका इस्तकबाल किया।
बहराईच से तबादला होकर सहारनपुर पहुंचे जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र से मिलने आज मौलाना फरीद मजाहिरी पार्षद नदीम अहमद व हाफिज मौ. फैसल के साथ उनके कार्यालय पहुंचे और बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। मौलवी फरीद मजाहिरी ने सहारनपुर में रहते हुए डा. दिनेश चन्द्र द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिले की जनता को उन्हें यहां जिलाधिकारी के रूप में देखकर काफी उम्मीदे बंधी है।

0 टिप्पणियाँ