Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्वार्थ ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया

 माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्वार्थ ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-दीवानी कचहरी सहारनपुर एवं बाहय न्यायालय देवबन्द, ग्राम न्यायालय बेहट एवं कलेक्ट्रेट सहारनपुर सहित जनपद की समस्त तहसीलों एवं बैको एव बीएसएनएल की प्रिलिटिगेशन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गयाजिसमें वादो का निस्तारण किया गयाइस अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में प्रशासनिक न्यायाधीश, सत्र सम्भाग सहारनपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्वार्थ ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम में माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी, प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण श्री सजय कुमार, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार, बार एसोसियेशन के सचिव मनव्वर आफताब सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्तागण एवं कोर्टस स्टाफ मौजूद थें

नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्रीमती अर्पणा पाण्डेय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग सहारनपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ ने अपने सम्बोधन मे कहा कि परिवार एक इकाई है जिसका समाज में बहुत अधिक कुठारधात हो रहा है जिसके मुख्य कारण मोबाईल, इन्टरनेट, आदि हैउन्होने कहा कि पहले सयुक्त परिवार होता था माता पिता को साथ रखा जाता है आज स्थिति यह है कि वृद्ध आश्रम का उन्हे सहारा लेना पडता हैउन्होने अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद भी निस्तारित कराये जाने पर बल दिया साथ ही परिवार न्यायालय के न्यायाधीश को कहा कि वह अधिक से अधिक प्रयास करे जिससे परिवारो को जोडा जा सकें यह ही सबसे बडी पूजा हैपरिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री सजय कुमार, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार शर्मा बार एसोसियेशन के सचिव श्री मुनव्वर आफताब ने भी अपने अपने विचार रखेंकार्यक्रम के अतं में माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होने प्रेस मीडिया, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सचिव अधिवक्तागण सहित अपने सभी न्यायिक परिवार के सदस्यो का भी आभार व्यक्त कियाआज ही प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग सहारनपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री सिद्धार्थ ने कचहरी परिसर में स्थित वृद्वजीर्णोधार उपरान्त त्रकक्षीय न्यायालय कक्ष एवं हवालात का वृद्वजीर्णोधार उपरात लोकापर्ण किया

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादो में माननीय श्रीमती बबीता रानी जिला जज महोदय के 2 वाद, श्री नरेन्द्र कुमार प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के 176 वैवाहिक वाद निस्तारित हुए जिसमें उनके न्यायालय से काफी संख्या मे पति-पत्नि बतौर पति-पत्नि साथ साथ गये श्री संजय कुमार पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 35 मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद निस्तारित किये श्री अरविन्द कुमार गौतम अतिरिक्त परिवार न्यायालय के 65 वैवाहिक वाद निस्तारित श्री ललित नारायण झा अपर जिला जज के 03, श्रीमती सरला दत्ता अपर जिला जज के 05, श्री प्रकाश तिवारी अपर जिला जज के 3, श्रीमती अर्पणा पाण्डेय अपर जिला जज के 675 वाद, श्री त्रिभुवन नाथ अपर जिला जज के 2 श्रीमती कल्पना पाण्डेय अपर जिला जज के 09, श्री आलोक शर्मा अपर जिला जज का 1 श्री आसिफ इकबाल रिजवी अपर जिला जज के 1 श्रीमती आराधना कुशवाह अपर जिला जज के 5 श्री विकास अपर जिला जज के 2 श्री भूपेन्द्र प्रताप अपर जिला जज के 2 श्री श्रीपाल सिहॅ लघुवाद न्यायाधीश के 19, श्रीमती निधि सिसोदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 5187 श्री मयंक प्रकाश सिविल जज सीनियर डिवीजन के 168 श्री अमित कुमार एसीजेएम प्रथम 6622 श्रीमती प्रियका वर्मा सिविल जज जेडी सिटि के 17 वाद श्री मौआरिफ जेएमप्रथम के 3816 श्रीमती आकाशां तिवारी सिविल जज जेडी हवाली 12 श्री दिवेश त्रिपाठी प्रथम अपर सिविल जज जेडी के 2462 कुश्वेता यादव जेएमतृतीय के 5674, कु0 करिश्मा जायसवाल द्वितीय अपर सिविल जज जेडी के 2901 श्री अमरेन्द्र कुमार तृतीय अपर सिविल जज जेडी 1407 श्री विरेश कुमार चतुर्थ अपर सिविल जज जेडी के 2263 श्री सुमिता पचंम अपर सिविल जज जेडी 2273 श्री रतन शेखर निर्मल सिविल जज जेडी एफटीसी प्रथम के 3402 कुराधा कुलश्रेष्ठ सिविल जज जेडी एफटीसी द्वितीय 2700 श्री एल के राठी अति जज के 255 स्पेशल जेएम श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के 76 फौजदारी बाद निस्तारित हुएसुश्री निधि अपर जिला जज देवबन्द के 4 श्री तारकेश्वर प्रसाद सिहँ सिविल जज एसडी / एसीजेएम देवबन्द के 495 श्री नितिन सिंहॅ सिविल जज जेडी देवबन्द के 158 श्री दिपेन्द्र कुमार सिंह अपर सिविल जज जेडी के 182 ग्राम न्यायालय बेहट श्री नरेन्द्र कुमार के 155 वाद निस्तारित राष्ट्रीय लोक अदालत में 710 बैंक के लोन सम्बन्धी प्रीलिटेशन के वाद निस्तारित हुये तथा राजस्व / प्रशासन के 409124 वाद निस्तारित हुये स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री सुधीर कुमार के न्यायालय के 09 एवं अध्यक्ष उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय श्री सतीश कुमार अत्री के 7 वाद निस्तारित हुए इस प्रकार आज कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 21.05.2023 एवं 18.19 20 मई को आयोजित हुई विशेष पैटी आफेन्स की विशेष लोक अदालत को सम्मिलित करते हुए 455564 वादों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक एवं बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण कोर्ट स्टाफ एवं वादकारीगण का पूर्ण सहयोग रहा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देहरादून हाइवे पर डम्पर से हुई टक्कर से हुए दर्दनाक हादसे पर मोके पर पहुंचे सपा विधायक आशु मलिक ने परिवार को दी सांत्वना