यूपीसीएल लीग में धूम मचाएंगे सहारनपुर के क्रिकेटर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एक लीग यूपीसीएल इस साल सितंबर से कराने जा रही है।
जो आईपीएल की तरह ही एक बड़ी लीग होगी। जिसका लाइव प्रसारण भी जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इस में यूपी की 6 टीमें बनेगी जिसमे यूपी के सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे।रिंकू सिंह जैसे आईपीएल स्टार भी इस लीग में खेलेंगे।इस में 120 खिलाडियों का पूल बनेगा 6 टीमें बना कर एक महीने तक आपस में मैच खेलेंगी लखनऊ,कानपुर,बनारस,गोरखपुर,प्रयागराज,आगरा,नोएडा,मेरठ,गाजियाबाद,सहारनपुर इन शहरों के नाम में से 6 टीमें होंगी।लखनऊ और कानपुर में मैचेज होंगे अच्छे प्रदर्शन से खिलाड़ी टीम में दावा मजबूत करेंगे और आईपीएल टीमों की नजर भी इस लीग के खिलाडियों के परदशन पर रहेगी। जो खिलाड़ीयो प्रदर्शन के आधार पर उनको मौका देगी।सहारनपुर से कुछ क्रिकेटर पर नजर रहेगी जिनमे वासु वत्स,शानू सैनी,कुणाल त्यागी,विजय कुमार, आकिब,परशांतवीर,अजय कुमार,वंश चौधरी,मुकेश कुमार,अभिषेक पुंडीर,दीपक राणा,सक्षम शर्मा, विशु कश्यप आदि पर प्रमुख रूप से नजर रहेगी, जी खिलाडियों के भविष्य के लिए बहुत अच्छी पहल है।

1 टिप्पणियाँ