अंतर्राज्यीय गिरोह के शातिर 07 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- एक कोरियर कम्पनी शाॅप का शटर तोड़कर लाखों की नकदी से भरे सेफ को चुराने वाले एक बड़े चोर गिरोह का आज थाना सदर बाजार पुलिस ने किया जोरदार पर्दाफाश।जिसमें सात शातिर चोरों की गिरफ्तारी करते हुए घटनाओं में प्रयुक्त एक स्कार्पियो गाड़ी,3,34,000 रूपए नकद,मोबाइल फोन एक स्मार्ट वाॅच एवम तिजोरी तोड़ने के औजार किए बरामद।
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया गया।इस चोर गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस एवम को एसएसपी सहारनपुर द्वारा 25,000 का इनाम देने की घौषणा की है। एसटी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों को बताया,कि कोरियर कम्पनियों की तिजोरी तोड गैंग द्वारा गलीरा रोड से एक कोरियर कम्पनी का शटर काटकर लाखों की रकम से भरी एक सेफ को चुराया,और गाड़ी में रखकर भागने लगे,छुटमलपुर क्षेत्र के जंगल में इनकी गाड़ी पलटी गई,तो यह गिरोह जल्दबाजी में तिजोरी में रखे लाखों रूपए चुराकर जम्मू भाग गये जबकि फतेहपुर क्षेत्र में सक्रिय इनके कुछ साथियो द्वारा भी इसी सेफ से लाखों रूपए चुराए और फरार हो गये।एसपी सिटी ने बताया,कि इस गैंग को यह मालूम था,कि यह तिजोरी सोने चांदी के जेवरातों से भरी है,पर उसमें केवल चार लाख रूपए,मोबाइल फोन व कुछ कागजात ही निकले। उन्होंने बताया,कि इस गैंग के कुछ सदस्यों को सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा जम्मू कश्मीर के सोफियान से गिरफ्तार किया गया तथा कुछ को यहां सहारनपुर से पकड़ा गया,उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर गैंग के तीन सदस्यों मुख्तयार अहमद,रोहित शर्मा एवम मौहम्मद इकबाल को जम्मू कश्मीर के सोफियान से गिरफ्तार किया गया,जबकि इनका चौथा साथी युसूफ अभी भी फरार है।और इनके अन्य साथियों जब्बार, शहनवाज,नफीस एवम जावेद निवासीगण थाना फतेहपुर क्षेत्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम मे थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार गौतम के अलावा थाना मण्डी के निरीक्षक विरेन्द्र राणा,सदर बाजार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक विजय सिंह एवम गौरव चौहान के अलावा अन्य पुलिस टीम का भी रहा एक बड़ा योगदान।वैसे तो लिखने को तो,इस चोर गैंग का अपराधिक इतिहास काफी बडा है।

0 टिप्पणियाँ