रोडवेज सड़कों पर बसे न खड़ी कराए
नगरायुक्त ने आर एम रोडवेज को बुलाकर दिए निर्देश
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने आर एम रोडवेज को बुलाकर रेलवे स्मार्ट रोड पर लगी बसों की लम्बी कतार पर नाराजगी जतायी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़कों पर बसे खड़ी ना करायें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बसों के सड़कों पर खड़ा होने से स्मार्ट रोड़ के कार्य में व्यवधान पैदा हो रहा है।
रोडवेज बस स्टैंड के बाहर आज रेलवे रोड पर करीब एक दर्जन बसे खड़ी की गयी थी। जिससे न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा था बल्कि सड़क निर्माण का कार्य भी प्रभावित हो रहा था। नगरायुक्त ने आरएम परिवहन को बुलाकर अपनी नाराजगी जतायी और कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर बसे खड़ी न हो। आर एम ने बस स्टैंड के लिए स्थान उपलब्ध न होने की समस्या से अवगत कराते हुए सहयोग का अनुरोधा किया। इस पर नगरायुक्त ने सुझाव दिया कि आरटीओ व परिवहन विभाग परस्पर समन्वय बनाकर दो तीन दिन में ऐसी व्यवस्था बनायें कि बसों की पार्किंग भी सड़कों पर न हो और लोगों को भी बस पकड़ने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि निगम व्यवस्थाएं कराने में पूरा सहयोग करेगा। आर एम रोडवेज ने मानकमऊ बस स्टैंड पर भी कुछ सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध किया। जिस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ