Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना गागलहेड़ी व चिलकाना पुलिस जवानों ने छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास.

 थाना गागलहेड़ी व चिलकाना पुलिस जवानों ने छबील लगाकर लोगों की बुझाई प्यास.

रिपोर्ट-सुभाष कश्यप

सहारनपुर- पुलिस के जवान जहां लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए दिन रात डयूटी देते हैं, वहीं जवान सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लेकर रचनात्मक योगदान देते हैं, इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए थाना गागलहेड़ी प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया एवं थाना चिलकाना प्रभारी सतेंद्र रॉय ने रविवार को अपने अपने थाना क्षेत्र में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों की प्यास बुझाई, 

दोनों थाना प्रभारियों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ दिनभर तपती गर्मी में राहगीरों को जल पान करवा कर जहां पुण्य कमाने का काम किया, वहीं उन्होंने सेवा भावना से राहगीरों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाने का काम किया, इस कार्य में पुलिस जवानों का सहयोग सरहानीय रहा, थाना गागलहेड़ी प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि पुलिस के जवान सदैव ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने के साथ साथ समाजसेवी के प्रति भी अपना फर्ज निभाने में पीछे नहीं रहते, हर साल उनके द्वारा लगाई गई छबील में पुलिस जवानों का अपनी ओर से पूरा सहयोग कर उनका उत्साह बढ़ाने का काम करते हैं, पुलिस जवानों का यह कार्य बहुत ही प्रेरणादायक रहता है, वही थाना चिलकाना प्रभारी सतेंद्र रॉय ने कहा कि सेवा भावना के साथ छबील लगाकर भाईचारे की भावना पैदा करने की कोशिश की गई है, आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन जारी रखे जाएंगे, उन्होंने सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की कोशिश है कि बेहतर सेवाएं प्रदान करके इलाके में अमन शांति के वातावरण को भी कायम रखा जाए, इसके साथ ही राहगीरों, स्थानीय दुकानदारों व यात्रियों का कहना था कि इस गर्मी में प्यासे की प्सास बुझाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य हो ही नहीं सकता, पुलिस ने जो ये पुनित कार्य किया है वह सराहनीय है, हम इसके लिए सहारनपुर पुलिस का धन्यवाद करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगर निगम सहारनपुर बोर्ड बैठक मे पार्षद फहाद सलीम ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से महापौर व नगर आयुक्त को कराया अवगत