थाना मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को लाखो की ज्वेलरी के साथ मात्र 18 घंटे में किया गिरफतार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से घर में घुसकर चोरी कर फरार होने वाले दो शातिर चोरों को लाखो की ज्वेलरी के साथ मात्र 18 घंटे में किया गिरफतार।
थाना मण्डी पुलिस ने दो चोर जीशान पुत्र बुन्दू निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर एवम ग़ालिब पुत्र आलिम निवासी ग्राम बादशाहपुर थाना बिहारीगढ़ ने आसिफ नामक अपने साथी के यहा से जेवरात इत्यादि चुराए तथा फरार हो गये,घटना की रिपोर्ट थाना मण्डी में दर्ज होते ही हरकत में आये, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने चोरों की तलाश में एक टीम को लगा दिया तथा स्वम भी चोरों की तलाश में दबिशे देते रहे।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को सूचना मिली आसिफ के यहां चोरी करने वाले जवाहर पार्क के गुजरने वाले हैं,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुनील वर्मा एवम दीपक सहित अन्य पुलिस टीम के साथ मोर्चा सम्भाल लिया,जैसे यह शातिर जवाहर पार्क गेट के पास से गुजरे,तो पुलिस टीम ने इनकी चारो और से घेराबंदी करते हुए गिरफतार कर लिया,दोनों शातिर चोरों की तलाशी लेने पर दोनों के पास से अलग अलग चोरी का गले का हार पीली धातु,मांग टीका,कान के झुमके,नाक की नथली,पौंचे,एवम कड़े सफेद,पायल सफेद बरामद किया गया।दोनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया है

0 टिप्पणियाँ