यूपीसीए की ओर से सिलेक्टर के तौर पर सीनियर सिलेक्टर रंजीत यादव ,स्कोरर प्रणब दास और अंपायरिंग शाहिद सैफी,शिशिर मेहरोत्रा रहेंगे।सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने बताया के यूपीसीए के दिशा निर्देशन में हो रहे इन मैचेज में आज पहला मैच सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की टीमों की बीच हुआ जिसमे मुजफ्फरनगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 184 रन बनाए हर्ष पवार ने 55,सागर राठी 29, उदित पवार 25, बादल 25 ,विवेक 19रन का योगदान किया,सहारनपुर की ओर से शोभित शर्मा 3 विकेट,आदर्श सिंह ने 2, आसीर,वंश,आशीष ने एक एक विकेट लिया।बाद में खेलते हुए सहारनपुर की टीम ने 4 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया।विवेक ने 53,रक्षित 52, माज 52,अभिषेक 51,शाहबाज 50,पृथ्वी 35 रन का सहयोग रहा।बॉलिंग में अभिषेक ने 2,आयुष वाशु ने एक एक विकेट लिया।एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अमर गुप्ता , राजकुमार राजू , साजिद उमर , पुण्य गर्ग , परविंदर सिंह , पाली कालड़ा,सैयद मशकूर , सत्यम शर्मा,रवि सिंघल, योगेश गुप्ता,अमित सेठी,राजीव गोयल टप्पू, विनय कुमार , सचिन सैनी ,अर्जुन चौहान, अर्जुन सिंह , रविश राठी , शोएब,प्रिंस पटेल,राज शेखर ,भावना तोमर,मृदुल गर्ग ,अक्षय चौहान,मुजीब अहमद,तनवीर आदि का सहयोग रहा।

0 टिप्पणियाँ